
लॉन्च होने वाला है OnePlus 15 सीरीज का सबसे सस्ता फोन, मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा
AajTak
OnePlus 15R specifications: वनप्लस अगले कुछ दिनों में मिडरेंज प्रीमियम डिवाइस लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा, जिसमें आपको 7400mAh की बैटरी मिलेगी. इस फोन में 32MP का कैमरा दिया जाएगा. OnePlus 15R को कंपनी 17 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
OnePlus 15R जल्द ही लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ गई हैं. ये ब्रांड का मिड रेंज प्रीमियम डिवाइस होगा. वनप्लस का ये फोन 17 दिसंबर को OnePlus Pad Go 2 टैबलेट के साथ लॉन्च होगा. ब्रांड ने OnePlus 15R के कुछ फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है.
इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. इसमें 7400mAh की बैटरी मिलेगी. हालांकि, चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6 में कंपनी ने 7800mAh की बैटरी दी है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
OnePlus 15R में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसका फायदा गेम खेलते वक्त मिलेगा. कंपनी की मानें, तो ये फोन 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R होगा दुनिया का पहला ऐसा फोन, कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, ये होंगे फीचर्स
इस प्रोसेसर के साथ ये भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा. कंपनी इसमें 7400mAh की बैटरी देगी. चार्जिंग के लिए कंपनी 120W का सपोर्ट दे सकती है. वहीं फोन की सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और फेस लॉक दोनों ही फीचर्स मिलेंगे.
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. संभव है कि कंपनी रियर साइड में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दे. ये फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6 जैसे ही डिजाइन के साथ आएगा, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दोनों फोन्स में कुछ अंतर रहेंगे.

Aaj 14 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 14 दिसंबर 2025, दिन-रविवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि शाम 18.49 बजे तक फिर एकादशी तिथि , हस्त नक्षत्र शाम 08.18 बजे तक फिर चित्रा नक्षत्र, चंद्रमा- कन्या में रात 21.41 बजे तक फिर तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.55 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.08 बजे से शाम 17.26 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

साल की आखिरी सेल का ऐलान विजय सेल्स ने कर दिया है. 13 दिसंबर से शुरू हुई इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप समेत तमाम प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा. यहां ना सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, बल्कि बैंक ऑफर भी मिलेंगे. विजय सेल्स से ऐपल प्रोडक्ट्स को भी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

Lyne ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच है. इसमें कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इस पर आपको मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, फिटनेस ट्रैकर और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं. सिंगल चार्ज में ये वॉच 12 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.










