
लाल कपड़ा देखकर सांड की तरह बिफर जाते हैं गहलोत, राजस्थान में बोले अमित शाह
AajTak
अमित शाह ने मकराना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत की सभा में मत जाना. लाल कपड़ा देखकर गहलोत जी सांड की तरह बिफर जाते हैं. मालूम है ना, ऐसा क्यों होता है. उनको लाल डायरी से डर लगता है. लाल डायरी में इनके भ्रष्टाचार के सारे कारनामे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने मंगलवार को एक जनसभा में लाल डायरी को लेकर गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लाल कपड़ा देखकर बिफर जाते हैं.
अमित शाह ने अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भईया गहलोत की सभा में मत जाना. लाल कपड़ा देखकर गहलोत जी सांड की तरह बिफर जाते हैं. मालूम है ना, ऐसा क्यों होता है. उनको लाल डायरी से डर लगता है. लाल डायरी में इनके भ्रष्टाचार के सारे कारनामे हैं. जो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हो, वह आपका भला नहीं कर सकती.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा में दावा किया कि अपनी छवि चमकाने के लिए दो साल में गहलोत ने 2000 करोड़ रुपये का खर्च किया है. खदानों के आवंटन में यहां जिस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी कोई सीमा नहीं है. चार साल के अंदर 14 अलग-अलग परीक्षाओं में पेपर लीक कराकर और अपने चट्टे-बट्टों को नौकरियां देकर राजस्थान के युवा के साथ दगा करने का काम अशोक गहलोत ने किया है.
बता दें कि राजस्थान सरकार की कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा 24 जुलाई को एक 'लाल डायरी' लेकर विधानसभा पहुंचे थे. दावा किया था कि डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आरोपों की पूरी लिस्ट है. हालांकि, उन्हें उस दिन सदन से बाहर कर दिया गया था. गुढ़ा ने कहा था कि कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने उनसे वो डायरी छीन ली. ये भी कहा था कि उनके पास डायरी का दूसरा हिस्सा भी है.
राजेंद्र गुढ़ा को उनके बयान के बाद मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था. कांग्रेस 21 जुलाई को विभानसभा में BJP से मणिपुर की घटना पर सवाल कर रही थी. उसी समय राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए. राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, हमें मणिपुर की जगह अपने राज्य की स्थिति देखनी चाहिए.
...जब गुढ़ा ने सीएम गहलोत पर साधा था निशाना

Assembly Election Result Updates: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा. इन चारों राज्यों में मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों में बीजेपी जीतती दिख रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बन सकती है. देखें विशेष कवरेज.

राजस्थान के भिवाड़ी से पांच महीने पहले पाकिस्तान गई अंजू भारत लौट आई है. अंजू ने पाकिस्तान में इस्लाम अपनाया. इसके बाद अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया. अंजू के भारत लौटने के बाद जब आजतक ने नसरुल्ला से बात की तो उससे सीमा हैदर को लेकर सवाल किया गया कि सीमा हैदर को पाकिस्तान लौटना चाहिए? इस पर नसरुल्ला ने कहा कि उसका केस अलग है.

नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ (7 और 17), मिजोरम (7), मध्य प्रदेश (17), राजस्थान (25) और तेलंगाना (30) में विधानसभा चुनाव हुए थे. इनमें से चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं और तीन में भाजपा की जीत तय लग रही है. तेलंगाना में कांग्रेस जीत दर्ज कर रही है. मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.

Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. ताजा रुझानों में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिली है. फालोदी सट्टा बाजार में रिजल्ट से पहले ऐसा अनुमान लगाया गया था.

कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ईडी ने संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दी है. सूत्रों का कहना है, ईडी ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि संजय सिंह इस मामले में साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे.