
लालू यादव को रिम्स ने इमरजेंसी बताकर भेजा, दिल्ली AIIMS ने लौटाया... मेडिकल रिपोर्ट पर भी उठे सवाल
AajTak
लालू यादव को मंगलवार को दिल्ली एम्स लाया गया था. यहां वे रातभर डॉक्टरों की निगरानी में रहे. लेकिन तबीयत ठीक होने के चलते उन्हें आज सुबह 3 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स सूत्रों ने बताया कि लालू यादव को भर्ती करने से इनकार नहीं किया गया.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स ने छुट्टी दे दी है. एम्स ने कहा है कि उनकी हालत ठीक है. बताया जा रहा है कि वे 3 बजे रांची के लिए रवाना होंगे. ऐसे में लालू यादव पर रिम्स की रिपोर्ट पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, एक दिन पहले ही लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी. रिम्स अस्पताल ने इमरजेंसी बताकर उन्हें दिल्ली रेफर किया था. लेकिन अब 24 घंटे के अंदर ही एम्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.
दरअसल, लालू यादव की मंगलवार को तबीयत बिगड़ गई थी. उनका क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया था. लालू की तबीयत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. रिम्स मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों की मीटिंग के बाद उन्हें एम्स भेजने को लेकर फैसला किया गया.
एम्स से मिली छुट्टी लालू यादव को मंगलवार को दिल्ली एम्स लाया गया था. यहां वे रातभर डॉक्टरों की निगरानी में रहे. लेकिन तबीयत ठीक होने के चलते उन्हें आज सुबह 3 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स सूत्रों ने बताया कि लालू यादव को भर्ती करने से इनकार नहीं किया गया.
भर्ती करने से नहीं किया गया इनकार- सूत्र एम्स सूत्रों ने बताया कि लालू यादव को भर्ती करने से इनकार नहीं किया गया. उनकी हालत स्थिर है. इसलिए उन्हें रिम्स में ही अपना इलाज जारी रखने के लिए कहा गया है.
रांची की कोर्ट ने सुनाई सजा चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को डोरंडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ अवैध निकासी के मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था. 21 फरवरी को उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स अस्पताल पेइंग वार्ड में भर्ती करवाया था.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










