
लाइव मैच में बवाल, फैन्स ने किया नाज़ी सैल्यूट, क्वीन के निधन पर भी कमेंट
AajTak
क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद कई मैचों को रद्द किया गया था, अब फैन्स द्वारा इसका विरोध किया गया है. चैम्पियंस लीग के एक मैच में कुछ फैन्स बैनर्स के साथ पहुंचे थे, जबकि एक मैच में नाज़ी सैल्यूट किया गया जिसके कारण यह विवादों में है.
चैम्पियंस लीग में मंगलवार को काफी बवाल देखने को मिला, मैदान में खेल से लेकर फैन्स के बर्ताव तक में काफी विवाद हुआ. फ्रैंकफर्ट में Marseille और Eintracht Frankfurt के बीच हुए मुकाबले में विवाद तब हुआ जब फैन्स ने यहां पर नाज़ी सैल्यूट करना शुरू कर दिया और स्टैंड्स में हालात बेकाबू हो गए. स्टैंड्स से फैन्स ने यहां हूटिंग की और नाज़ी सैल्यूट किया. कुछ फैन्स इस दौरान Eintracht Frankfurt क्लब के कपड़े पहने दिखे थे, जिसके बाद क्लब की ओर से माफी मांगी गई और सफाई भी दी गई. क्लब का कहना है कि वह इस सतरह के फैन्स से संबंध नहीं रखते हैं और इस मामले में पूरी तरह से कानूनी कार्रवाई का समर्थन करते हैं. बता दें कि चैम्पियंस लीग के दौरान हाल ही में हुए कुछ मैच में इस तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके बाद काफी बवाल भी हुआ है.
Bayern fans protesting against impact of Queen’s death on fixtures — Rangers v Napoli games seem to be central to this one pic.twitter.com/G9vqjPbmAu
इससे इतर एक अन्य मैच में भी विवादित पोस्टर देखने को मिला. जर्मनी में हुए Bayern Munich-Barcelona मैच के दौरान कुछ फैन्स ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण रद्द हुए मैचों का विरोध किया. फैन्स यहां बड़े-बड़े बैनर्स लेकर पहुंचे थे, जिस पर लिखा था कि किसी रॉयल के निधन की वजह से मैचों को रद्द नहीं किया जाना चाहिए.
Les salut Nazi commencent ! #OMSGE #OMFRA pic.twitter.com/NpWtXIxI0u
आपको बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटेन में होने वाले स्पोर्टिंग इवेंट को एक दिन के लिए टाल दिया गया था, इसके अलावा यूरोप के कुछ देशों ने भी सम्मान के तहत ऐसा किया था. हालांकि, बाद में इंग्लैंड सरकार द्वारा अपील की गई कि खिलाड़ी सिर्फ ब्लैक आर्मबैंड पहनकर भी शोक व्यक्त कर सकते हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












