
रेसिंग कार नहीं, उड़ने वाले कारकॉप्टर दौड़ेंगे भविष्य के फार्मूला वन रेस में
Zee News
लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2022 की ओपनिंग नाइट में Maca S11 Carcopter का अनावरण किया गया. यह वाहन कोई CO2 उत्सर्जन नहीं करता है और पूरी तरह से पुन: प्रयोज्य है. यानी यह जीरो-सीओ2 कारकॉप्टर है.
लंदन: कारकॉप्टर यानी उड़ने वाली कारें दुनिया में तेजी से बढ़ता नई तकनीकि ट्रेंड है. कारकॉप्टर को लेकर दुनिया भर में कई प्रयोग और टेस्ट हो रहे हैं. अब फ्रांस की एक कंपनी ने दावा किया है कि भविष्य में फार्मूला वन रेस में कार की जगह कारकॉप्टर का इस्तेमाल हो सकता है. लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2022 की ओपनिंग नाइट में Maca S11 Carcopter का अनावरण किया गया. यह वाहन कोई CO2 उत्सर्जन नहीं करता है और पूरी तरह से पुन: प्रयोज्य है. यानी यह जीरो-सीओ2 कारकॉप्टर है.
मैका 'कारकॉप्टर' को रेसट्रैक पर उतारेगी फ्रांसीसी कंपनी मैका इस साल के अंत में अपने 'कारकॉप्टर' को रेसट्रैक पर उतारेगी. हाई-टेक और इको-फ्रेंडली 'कारकॉप्टर' का रेस सर्किट पर परीक्षण किया जाएगा. निर्माताओं का कहना है कि यह फॉर्मूला 1 को बदल सकता है. मैका को उम्मीद है कि जीरो-सीओ2 कारकॉप्टर रेसिंग एफ1 खेल की जगह ले सकती है.
