
'रूस-यूक्रेन युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं है', सऊदी अरब में मीटिंग से पहले बोले अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो
AajTak
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सऊदी अरब पहुंचकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) इस समय सऊदी अरब में हैं. रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने के प्रयास के तहत जेद्दा में आज अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की अहम बैठक है. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि यूक्रेन युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को भी ठीक उसी तरह से मुश्किल कदम उठाने होंगे, जिस तरह से रूस उठाने जा रहा है. तभी इस स्थिति को ठीक किया जा सकता है. दोनों पक्षों के बीच साझा सहमति बननी जरूरी है कि इस समस्या का कोई सैन्य समाधान नहीं है.
उन्होंने कहा कि रूस, पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर सकता और यूक्रेन भी रूस को अपने इलाकों से पूरी तरह खदेड़ नहीं सकता. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री येर्मेक की अगुवाई में यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका संग बातचीत करेगा. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे.
बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सऊदी अरब पहुंचकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात अच्छी रही. वैश्विक मामलों और यूक्रेन को सपोर्ट करने के लिए उनके गंभीर और संयमित रुख के हम शुक्रगुजार हैं. हमने द्विपक्षीय संबंधो से लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने तक कई मुद्दों पर चर्चा की. मैं मानता हूं कि क्राउन प्रिंस के प्रयासों की वजह से वास्तविक शांति आ सकेगी. सऊदी अरब डिप्लोमेसी का अहम प्लेटफॉर्म है और हम इसकी सराहना करते हैं.
यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ 11 मार्च को होने वाली अहम मीटिंग के लिए जेद्दा में रहेगा और हमें इससे अहम नतीजे मिलने की उम्मीद है. इस वार्ता में यूक्रेन की स्थिति पूरी तरह से निर्णायक रहेगी. जेलेंस्की ने कहा कि यह युद्ध खत्म करने और चिरस्थाई शांति लाने के लिए हमारी क्राउन प्रिंस के साथ विस्तृत चर्चा हुई.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.

बांग्लादेश की आर्मी से रिटायर होने के बाद ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का मुख्य काम भारत विरोध बन गया है. इस जनरल का मानना है कि भारत बांग्लादेश में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की 'ब्लीड इंडिया विद थाउजैंड कट्स' जैसी दूषित नीति से प्रभावित ये जनरल कहता है कि बांग्लादेश में तब तक शांति नहीं आ सकती, जबतक भारत के टुकड़े-टुकड़े न हो जाए.

पुतिन ने यूरोप पर अपनी नजर रखी है क्योंकि उन्हें डर है कि यूरोप शांति वार्ता को बिगाड़ सकता है. यूरोप लगातार रूस के खिलाफ युद्ध में उतरने के संकेत दे रहा है, जिस पर पुतिन ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर यूरोप युद्ध में शामिल हुआ तो उसे रूस से ऐसी हार का सामना करना पड़ेगा जिससे यूरोप में शांति की बात करने वाला कोई बच नहीं पाएगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह दौरा भारत और रूस के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है जो दशकों पुराना है. यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद दोनों देशों का रिश्ता अडिग रहा है. पुतिन का यह दौरा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेगा जिसमें रक्षा, कृषि, पेट्रोलियम और तकनीकी क्षेत्रों में समझौते शामिल होंगे.








