रूस का जर्मनी को करारा जवाब, दो राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा
Zee News
रूस ने ‘जैसे को तैसा’ कार्रवाई के तहत जर्मनी के दो राजनयिक को देश छोड़ने का हुक्म दिया है. इससे पहले जर्मनी ने अपने देश से रूस के दो राजनयिकों को निकाल दिया था.
मॉस्को: रूस ने ‘जैसे को तैसा’ कार्रवाई के तहत जर्मनी के दो राजनयिक को देश छोड़ने का हुक्म दिया है. इससे पहले जर्मनी ने अपने देश से रूस के दो राजनयिकों को निकाल दिया था. जर्मनी ने यह कार्रवाई बर्लिन की एक अदालत के फैसले के बाद की थी.
मॉस्को ने फैसले पर जताई थी नाराजगी अदालत ने कहा था कि बर्लिन में दो साल पहले चेचन व्यक्ति की हत्या के लिए मॉस्को जिम्मेदार है. मॉस्को ने बर्लिन की अदालत के फैसले पर नाराजगी जताते हुए इसे खारिज कर दिया था और रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जर्मनी के राजदूत को तलब किया था, ताकि उन्हें राजनयिकों को निष्कासित किए जाने के बारे में जानकारी दी जा सके.
More Related News