
राज्यसभा में संविधान पर क्यों भिड़ गए सत्ता पक्ष और विपक्ष? सभापति जगदीप धनखड़ बोले- ये बाबा साहब का अपमान
AajTak
संविधान के मुद्दे पर मंगलवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खी नजर आई. बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने इलस्ट्रेशन के बिना संविधान की प्रतियां पब्लिश कर प्रसारित किए जाने का मुद्दा उठाया.
राज्यसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान ही संविधान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त तल्खी देखने को मिली. विपक्ष ने इसे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को कंट्रोवर्सी में लाने की कोशिश बताया. वहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष के स्टैंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनको तकलीफ क्यों हो रही है. विपक्षी कांग्रेस के सदस्य उच्च सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर गए. सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के वॉकआउट को बाबा साहब का सीधा अपमान बताया.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने संविधान की मूल प्रति पर इलस्ट्रेशन होने का उल्लेख करते हुए कहा कि जो प्रतियां छप रही हैं और प्रसारित हो रही हैं, उन पर ये इलस्ट्रेशन नहीं छप रहे हैं. उन्होंने मोहन जोदड़ो की सभ्यता से लेकर भगवान राम के अयोध्या लौटने, कुरुक्षेत्र में अर्जुन को उपदेश देते भगवान श्रीकृष्ण से लेकर भगवान बुद्ध तक की तस्वीरें छप रहे संविधान पर नहीं होने का मुद्दा उठाया. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ये कलाकृतियां संविधान की मूल प्रति का अभिन्न अंग हैं. संसद ने जो संशोधन किए हैं, उनके साथ जो संविधान है, वही वास्तविक संविधान है और उनके साथ ही संविधान को प्रसारित, प्रचारित किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आजकल जो लोग संविधान की प्रतियां लेकर चल रहे हैं, उनमें वो 22 कृतियां दिखाई नहीं देती हैं. संविधान निर्माताओं की हस्ताक्षरित प्रति ही असली है और जो संशोधन किए गए हैं संविधान में, इसके अलावा अगर कोई बदलाव कर संविधान प्रचारित-प्रसारित किया जाए तो उस पर सरकार एक्शन ले. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि बाबा साहब के संविधान को ये अनावश्यक कंट्रोवर्सी में लाना चाहते हैं. कंट्रोवर्सी करना आंबेडकर को बदनाम करने की कोशिश है.
सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पर कहा कि डॉक्टर आंबेडकर का भारी अपमान होगा यदि वह प्रति प्रसारित न की जाए जिस पर उनके दस्तखत हुए हैं. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि जो विषय राधा मोहन दास अग्रवाल ने उठाए हैं, वे बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने संविधान की मूल प्रति भी दिखाई जिस पर इलस्ट्रेशन छपे थे. इस दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कुछ कहा. जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम जी आपको इतना गुस्सा क्यों आ रहा है. इस पर चुटकी लेते हुए सभापति ने कहा कि यह तो देश के स्वास्थ्य मंत्री बताएंगे.
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर चर्चा का देंगी जवाब, न्यू टैक्स बिल भी हो सकता है संसद में पेश
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने इस पर कहा कि हमारे सामने जो कम्प्यूटर है, उस पर संविधान के 404 पेज हैं. इलेस्ट्रेशन कोई भी नहीं है. संसद में संविधान की ये प्रति भी इलीगल है? मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया कि संविधान की प्रति राज्यसभा से पब्लिश कर आप भी सदस्यों को देते हैं, क्या उसमें ये है? इस पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि सभापति जी ने कहा कि गलती किसी से भी हुई हो, सुधारना चाहिए. इनको कहना चाहिए था कि राधा मोहन जी आपने सही पॉइंट उठाया. इनको (विपक्ष को) तकलीफ क्यों हो रही है?

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. नितिन नबीन ने पिछले कई वर्षों से युवा राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और नेतृत्व ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.










