
राजस्थान के महेश ने NEET UG में किया टॉप, MP के उत्कर्ष की सेकंड रैंक, यहां चेक करें टॉपर्स लिस्ट
AajTak
NEET UG Result 2025: देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG)-2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. सीकर में पढ़ने वाले हनुमानगढ़ निवासी महेश केसवानी ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है.
NEET UG 2025: देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG) 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. सीकर में पढ़ने वाले हनुमानगढ़ निवासी महेश केसवानी ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है. उन्हें 720 में से 686 मार्क्स मिले हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट तैयार किया था. छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार करीब 91.5% छात्र NEET 2025 के लिए उपस्थित हुए, जो 2021 के बाद सबसे कम आंकड़ा है.
4 मई को हुयी थी परीक्षा पिछले महीने 4 मई को देशभर के 548 शहरों के 5453 केंद्रों पर 20.8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जबकि 22.76 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था. करीब एक लाख 96 हजार स्टूडेंट्स फॉर्म भरने के बाद भी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. यूपी-महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स राजस्थान से इस साल नीट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के साथ कई अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा थी.
20 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा इस साल राजस्थान से 20 लाख 3 हजार 606 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसके अलावा यूपी से 33 लाख 8 हजार 529, महाराष्ट्र से 24 लाख 8 हजार 746, कर्नाटक से 14 लाख 9 हजार 121, बिहार से 14 लाख 4 हजार 854, तमिलनाडु से 13 लाख 9 हजार 526, केरल से 12 लाख 6 हजार 233, मध्य प्रदेश से 11 लाख 9 हजार 864, पश्चिम बंगाल से 10 लाख 9 हजार 271, गुजरात से 8 लाख 2 हजार 461, तेलंगाना से 7 लाख 2507, हरियाणा से 60 हजार 687, ओडिशा से 60 हजार 485, दिल्ली से 59 हजार 560, आंध्र प्रदेश से 59 हजार 24, जम्मू-कश्मीर से 51 हजार 517 विद्यार्थी शामिल हुए. सबसे कम छात्र पूर्वोत्तर से नीट परीक्षा में शामिल हुए. इनमें मणिपुर से 10 हजार 198, नागालैंड से 3909, मेघालय से 3846, मिजोरम से 2431, सिक्किम से 1181 छात्र शामिल हुए. जबकि भारत के बाहर से 4566 छात्र नीट परीक्षा देने आए.
राजस्थान के 25 शहरों में आयोजित की गई थी परीक्षा इस बार NEET का आयोजन राजस्थान के 25 शहरों में किया गया था. इनमें जयपुर, अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनू, करौली, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर शामिल हैं। इस परीक्षा के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में करीब 2.5 लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा. एमबीबीएस और बीडीएस के अलावा आयुर्वेद, पशु चिकित्सा और नर्सिंग कॉलेजों में भी प्रवेश इसी परीक्षा के माध्यम से होगा.
1 लाख 18 हजार से अधिक सीटें भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल 1,18,190 सीटें उपलब्ध हैं. 2024-25 सत्र में इनमें से 1,15,250 सीटों पर एडमिशन हुए. वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET UG 2025 के जरिए 15% ऑल इंडिया कोटा के तहत MBBS और BDS सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगी.

यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखना है तो खुद में बहुत सहनशीलता पैदा करनी होगी क्योंकि सिस्टम पर विश्वास तो बन नहीं पा रहा. एग्जाम देकर लंबा इंतजार करना फिर अगर परीक्षा कैंसिल होती है तो दिल में पत्थर रखकर री-एग्जाम, रिजल्ट और जॉइनिंग तक इंतजार करना. सरकार लगातार कह रही है लेकिन परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं अब तक एक ऐसा पारदर्शी और स्वच्छ सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं.












