
'रणवीर अच्छे एक्टर हैं', धुरंधर की तारीफ कर बोले मुकेश खन्ना, देंगे शक्तिमान को मंजूरी?
AajTak
मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की और इसे कम्प्लीट मास एंटरटेनर बताया. साथ ही मुकेश ने बताया कि उन्हें रणवीर सिंह की एक्टिंग कितनी पसंद आई. उन्होंने इसी के साथ शक्तिमान की विरासत का भी जिक्र किया.
अक्सर बेबाक बयान देने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ का खुलकर सपोर्ट किया है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म को लेकर मुकेश ने अपने यूट्यूब रिव्यू में न सिर्फ तारीफ की, बल्कि इसे कम्प्लीट, कमर्शियल और आम जनता के लिए बनी फिल्म बताया. उन्होंने फिल्म शक्तिमान और रणवीर सिंह को लेकर भी बात की.
बेस्ट है धुरंधर
व्लॉग में मुकेश खन्ना ने कहा कि धुरंधर उन दुर्लभ फिल्मों में से है, जहां हर पहलू मजबूती से जुड़ता है. वो बोले- परफेक्ट फिल्म, कमर्शियल फिल्म और ऐसी फिल्म जो जनता को हिट करेगी. एक्टिंग हो, डायरेक्शन हो, एक्शन हो या राइटिंग, हर डिपार्टमेंट ने अपना बेस्ट दिया है. इसलिए इसे हर मायने में ‘धुरंधर’ कहा जा सकता है.'
उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर और पूरी टीम की भी सराहना की और कहा कि फिल्म की मजबूत कहानी और विजन इसकी सबसे बड़ी ताकत है.
अक्षय खन्ना की खास तारीफ
फिल्म में सभी कलाकारों के बीच अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस पर मुकेश खन्ना ने सबसे ज्यादा जोर दिया. वो बोले- जिस एक्टर की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है, वो हैं अक्षय खन्ना. वो बहुत कम फिल्में करते हैं. कभी हीरो थे, कुछ फिल्में चलीं, कुछ नहीं, लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. इस फिल्म में तो उन्होंने छाप ही नहीं छोड़ी, बल्कि पूरी कॉम्पिटिशन खा ली.

हीरोइन को थप्पड़ मारना चाहते थे पिता, 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने बताई वजह, बोले- पेरेंट्स...
फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी बात से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते थे. पिता के इस कमेंट पर अब गौरव ने सफाई दी है.












