
उर्मिला ने छोड़ा बॉलीवुड, काम की तलाश में थीं 'हाईएस्ट पेड' एक्ट्रेस? तोड़ी चुप्पी- लोगों को लगा...
AajTak
उर्मिला मातोंडकर 51 की उम्र में ओटीटी प्रोजेक्ट से कमबैक करने जा रही हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से पर्दे से गायब थीं, माना जा रहा था कि वो बॉलीवुड छोड़ चुकी हैं. लेकिन उर्मिला ने सभी बातों को अफवाह बताते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पिछले पांच सालों से ज्यादा समय से उर्मिला मातोंडकर किसी फिल्म में नजर नहीं आईं, जिसके बाद लगातार ये चर्चा होती रही कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया है, लेकिन अब उर्मिला ने इन तमाम अफवाहों पर साफ विराम लगा दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी एक्टिंग छोड़ी ही नहीं, बल्कि वो ऐसे किरदारों का इंतजार कर रही थीं जो उनके टैलेंट के साथ न्याय कर सकें.
करियर ब्रेक पर उर्मिला ने तोड़ी चुप्पी
उर्मिला ने बताया कि अब उन्हें फिर से अच्छे और रोमांचक ऑफर्स मिलने लगे हैं. वो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रही हैं. उर्मिला ने उत्साह के साथ कहा,“अब फिर से सेट पर लौटने और जोरदार वापसी करने का समय आ गया है.''
HT से बातचीत में उर्मिला ने बताया कि क्या सच में उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था? ‘ब्लैकमेल’ के बाद उर्मिला साल 2022 में DID सुपर मॉम्स सीजन 3 में जज के तौर पर जरूर दिखीं, लेकिन वो कोई फुल-फ्लेज्ड एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं था. जब उनसे पूछा गया कि लोगों को क्यों लगता है कि वो अब काम नहीं करना चाहतीं, तो उर्मिला ने साफ कहा,“मैं हमेशा अपने काम को लेकर सिलेक्टिव रही हूं. अगर लोगों को लगा कि मैं फिल्में नहीं कर रही हूं, तो मैं उन्हें दोष नहीं दे सकती. लेकिन सच ये है कि मैंने एक्टिंग कभी छोड़ी नहीं”
ओटीटी पर होगी नई शुरुआत
उर्मिला ने बताया कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि यहां नए तरह के किरदार और जॉनर एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है. वो बोलीं,“ओटीटी ने एक्टर्स के लिए नई दुनिया खोल दी है. ऐसे इमोशंस और कैरेक्टर्स हैं, जिन्हें पहले एक्सप्लोर नहीं किया गया.'' उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो एक ओटीटी शो की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, जो शायद अगले साल रिलीज होगा.

हीरोइन को थप्पड़ मारना चाहते थे पिता, 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने बताई वजह, बोले- पेरेंट्स...
फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी बात से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते थे. पिता के इस कमेंट पर अब गौरव ने सफाई दी है.












