
पैसों में समझौता नहीं करतीं मुमताज, धर्मेंद्र संग दिखने को लिए थे 20 लाख, बोलीं- तमाशा देखो...
AajTak
मुमताज इकलौतीं बार टीवी पर दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के साथ ही नजर आई थीं. इसके बाद से उन्होंने कोई अपीयरेंस नहीं दिया. इसकी वजह एक्ट्रेस ने पैसों को बताया. वो बोलीं कि लोग चाहते हैं मैं कम पैसों में मान जाऊं. ऐसा नहीं हो सकता.
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने हाल ही में अपने करियर के एक खास पल को याद किया, जब वो साल 2023 में इंडियन आइडल सीजन 13 में धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं. ये एपिसोड इसलिए ऐतिहासिक था क्योंकि करीब 50 साल बाद ये आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन जोड़ी पहली बार टीवी पर साथ दिखाई दी. फैंस ने इस पल को खूब सराहा, लेकिन मुमताज का कहना है कि टीवी पर आने के लिए उन्हें मोटी रकम मिली थी.
धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं मुमताज
विक्की लालवानी से बातचीत में मुमताज ने बताया कि वो आमतौर पर टीवी से दूरी क्यों बनाए रखती हैं. उन्होंने कहा- आज भी मुझे टीवी से कॉल आते हैं. जब मैं पहली बार धरम जी (दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र) के साथ टीवी पर गई और स्टेज पर उनके साथ डांस किया, वही एकलौती बार था जब मैं टीवी पर गई.
मुमताज ने खुलासा किया कि इंडियन आइडल के बाद उन्हें 100 से ज्यादा बार टीवी पर आने के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने ज्यादातर ठुकरा दिए. वजह साफ थी- पेमेंट. वो बोलीं- मैं उन्हें अपनी फीस बता देती हूं. लेकिन प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि हम बहुत कम पैसों में आ जाएं.
मुमताज ने बेबाकी से बताया कि उन्होंने इंडियन आइडल के लिए करीब 18–20 लाख चार्ज किए थे. एक्ट्रेस कहती हैं- लोग 3–4 लाख में कर लेते हैं. मैंने कहा, उनकी मर्जी. कोई फ्री में भी कर ले. लेकिन मेरी यही कीमत है. 20–25 हजार तक एडजस्ट कर सकती हूं, उससे ज्यादा नहीं. पैसा फेंको, तमाशा देखो.
समझौते करने को तैयार नहीं मुमताज

हीरोइन को थप्पड़ मारना चाहते थे पिता, 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने बताई वजह, बोले- पेरेंट्स...
फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी बात से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते थे. पिता के इस कमेंट पर अब गौरव ने सफाई दी है.












