
'आवारापन 2' के दौरान चोटिल हुए इमरान हाशमी, दर्द के बावजूद नहीं रोकी फिल्म की शूटिंग
AajTak
इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आवारापन 2' की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच वो गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. उनके पेट के टिश्यू फट गए थे जिसकी सर्जरी भी हुई, लेकिन एक्टर ने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी.
बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो बनकर अपनी पहचान बना चुके इमरान हाशमी पिछले काफी वक्त से सीरियस फिल्में कर रहे थे. उनकी पिछली फिल्म 'हक' ने खूब वाहवाही लूटी थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन कुछ खास नहीं था. लेकिन अब इमरान दोबारा 'आवारापन 2' से लव स्टोरी टाइप फिल्मों में आ रहे हैं.
शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी को आई गंभीर चोट
इमरान हाशमी पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'आवारापन 2' की शूटिंग कर रहे थे. ये उनकी साल 2007 में आई फिल्म का ऑफिशियल सीक्वल है, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिलने के बाद बनाया जा रहा है. फैंस इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. मगर अब इस बीच फिल्म के सेट से एक दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आ रही है.
इमरान फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए. एक एक्शन सीन फिल्माए जाने के दौरान उनके पेट के टिश्यू फट गए थे, जिसकी बाद में सर्जरी भी कराई गई, जो सक्सेसफुल रही. 'आवारापन 2' की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी. हालांकि इतने बड़े ऑपरेशन के बावजूद फिल्म की शूटिंग नहीं रुकी.
इमरान ने नहीं चाहा कि उनकी तबीयत की वजह से पूरी टीम को नुकसान हो, इसलिए डॉक्टर्स द्वारा आराम की सलाह मिलने के बावजूद वो काम पर लग गए. फैंस इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म भी पहले वाली की तरह ड्रामा और रोमांस से भरपूर होने वाली है.
क्या है 'आवारापन 2' की कास्ट?













