
'धुरंधर' में राकेश बेदी के किरदार से नाराज पाकिस्तानी नेता, बोले- मेरा दबंग रोल गलत तरीके से दिखाया...
AajTak
'धुरंधर' में राकेश बेदी ने पाकिस्तानी नेता जमील जमाली का रोल प्ले किया था, जो कहा जा रहा है कि असल में पाकिस्तानी नेता नबील गबोल से प्रेरित है. अब फिल्म में अपने किरदार को देखकर नबील गबोल ने नाराजगी जताई है.
आदित्य धर की 'धुरंधर' ने मानो सभी को हैरान करके रख दिया है. देश-विदेश हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. गल्फ देशों में फिल्म बैन होने के बावजूद, वहां भी ट्रेंड कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी बताती हैं कि 'धुरंधर' पाकिस्तान में पाइरेसी के जरिए देखी जा रही है. अब जिस जगह की कहानी ये फिल्म दर्शाती है, वहां के लोग अपना रिएक्शन खुलेआम शेयर कर रहे हैं.
'धुरंधर' देखकर क्या बोले पाकिस्तानी नेता?
'धुरंधर' एक काल्पनिक फिल्म है, जिसमें कुछ रियल लाइफ इवेंट्स और किरदारों को शामिल किया गया है. रहमान डकैत और एसपी चौधरी असलम जो फिल्म में दिखाए गए हैं, वो असल जिंदगी में भी थे. वहीं इसमें एक नेता जमील जमाली को भी दिखाया गया है, जिसे राकेश बेदी ने प्ले किया. ये किरदार असल जिंदगी से प्रेरित बताया गया है. लोगों का कहना है कि जमील जमाली, पाकिस्तानी नेता नबील गबोल जैसा दिखता है. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.
इस रोल में राकेश बेदी के काम की इंडिया में जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन जिससे ये रोल प्रेरित बताया गया है, उन्हें फिल्म में अपनी प्रस्तुति से दिक्कत हुई है. 'धुरंधर' देखने के बाद नबील गबोल ने अपने किरदार पर बात की. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, जिसमें वो अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
अपने से प्रेरित किरदार जमील जमाली पर पाकिस्तानी नेता ने कहा, 'मेरा सबसे अहम रोल दिखाया गया है. लेकिन मैं बस एक यही बात कहना चाहूंगा कि धुरंधर में जो मेरा किरदार दिखाया गया है मेरा रोल बहुत दबंग था. और दबंग इस तरीके से था कि उन्होंने मेरे रोल को सही तारीख से नहीं दिखाया है.'
'धुरंधर' पर वर्ल्डवाइड बैन लगाएंगे नबील गबोल?

हीरोइन को थप्पड़ मारना चाहते थे पिता, 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने बताई वजह, बोले- पेरेंट्स...
फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी बात से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते थे. पिता के इस कमेंट पर अब गौरव ने सफाई दी है.












