
पिता की दूसरी पत्नी संग कैसा अक्षय खन्ना का रिश्ता? कविता बोलीं- कभी मां नहीं बनी...
AajTak
विनोद खन्ना का जीवन फिल्मी चमक के साथ-साथ आध्यात्मिकता और परिवारिक मुश्किलों से भरा था. पहली पत्नी गीतांजलि से तलाक के बाद उन्होंने कविता खन्ना से शादी की. कविता ने बताया कि वो विनोद खन्ना के दोनों बेटों संग कैसा रिश्ता शेयर करती हैं.
विनोद खन्ना का निजी जीवन शानदार फिल्मी परफॉर्मेंस और सिनेमाई चमक से भरा हुआ था. उनकी लिगेसी आज भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चमकदार अध्यायों में से एक है. जहां एक्टर को सिल्वर स्क्रीन पर उनके शानदार योगदान और आकर्षक कलाकार होने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. उनकी ऑफ-स्क्रीन जिंदगी आध्यात्मिक उथल-पुथल, मुश्किल अलगावों और मैच्योर रिश्तों से भरी रही.
एक्टर की दो शादियां हुईं और चार बच्चे थे. विनोद ने फैमिली डायनामिक्स पर कम ही बात की, लेकिन उनकी पत्नी कविता खन्ना ने हाल ही में इस पर खुलकर बात की.
विनोद खन्ना ने की दो शादियां विनोद खन्ना ने 1971 में गीतांजलि खन्ना से शादी की और दो खूबसूरत बेटों का स्वागत किया - राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना. अक्षय ने इंटेंस रोल्स से अपना अलग रास्ता बनाया और ऑडियंस को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. राहुल खन्ना वीजे, मॉडल और राइटर के रूप में मशहूर हुए. दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना रास्ता खूबसूरती से अपनाया.
लेकिन विनोद और गीतांजलि की शादी ज्यादा नहीं चली और 1985 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. ये वो दौर था जब विनोद खन्ना आध्यात्मिक लीडर ओशो की तरफ झुक रहे थे. एक्टर ने मेनस्ट्रीम लाइफ छोड़कर आध्यात्मिकता में डूबने का फैसला किया, जिससे फैमिली लाइफ हमेशा के लिए बदल गई.
विनोद खन्ना संग शादी पर बोलीं कविता विनोद खन्ना ने 1990 में कविता खन्ना से शादी की और कपल के दो बेटियां हुईं - साक्षी और श्रद्धा खन्ना. अब लवलीना तंडन के साथ एक इंटरव्यू में कविता ने विनोद के बेटों अक्षय और राहुल खन्ना के साथ अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा कि वो मेरे बच्चे थे, क्योंकि वो दोनों विनोद के बच्चे थे.
कविता ने बताया कि उन्होंने कभी अक्षय और राहुल मां की जगह लेने की कोशिश नहीं की. कविता के मुताबिक, राहुल और अक्षय के पास बेस्ट मां पहले से थी और उन्होंने जानबूझकर उस बॉन्ड में दखल नहीं दिया.

इस बार के हफ्ते में काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जो आपका वीकेंड बना देंगी. माधुरी दीक्षित काफी समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं, सीरीज का नाम है 'मिसेस देशपांडे'. इसके अलावा कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी रिलीज हो रहा है, जिसमें बतौर गेस्ट प्रियंका चोपड़ा आ रही हैं.

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने वाली है, जहां जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल टकराव भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा. हाई-वोल्टेज सीन्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से सजा यह टीजर बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.











