
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की थीम होने वाली है खास, इस रंग का लहंगा पहनने वाली हैं एक्ट्रेस
ABP News
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी की थीम कुछ खास होने वाली है.
बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है और दोनों अप्रैल के दूसरे हफ्ते नें सात फेरे लेने वाले हैं. शादी के फंक्शन के लिए कृष्णा राज बंगले को डेकोरेट करना शुरू कर दिया गया है. कृष्णा राज बंगले के डेकोरेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आलिया के घर पर भी शादी की खूब तैयारियां हो रही हैं. शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल होने वाले हैं. अब आलिया और रणबीर की शादी की थीम को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट सब्यासाची ब्राइड बनने वाली हैं. सब्यासाची के साथ वह शादी के फंक्शन में मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनने वाली हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और रणबीर की शादी की थीम पेस्टल होने वाली है. वह अपनी शादी पर पिंक कलर का सब्यासाची का लहंगा पहनने वाली हैं और उसके साथ उनके लिए मनीष मल्होत्रा दुपट्टा कस्टमाइज कर रहे हैं.
