
यूपी: 'लर्नर पासपोर्ट' से होंगे सभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, नकली डिग्री-मार्कशीट का फर्जीवाड़ा होगा खत्म
AajTak
UP Learner Passport: अब कोई भी उम्मीदवार नौकरी के आवेदन के समय फर्जी मार्कशीट या सर्टिफिकेट नहीं लगा पाएंगे क्योंकि लर्नर पासपोर्ट से ही उनका सत्यापन होगा. इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भी मांगने जा रही है. इसे शुरू करने वाला पहला राज्य यूपी होगा. इससे नकली डिग्री और मार्कशीट बनाने वालों पर शिकंजा कसेगा.
UP Education Passport: एक तरफ जहां राज्य स्तर पर नई शिक्षा नीति लागू करने का काम चल रहा है, वहीं अब फर्जी डिग्री या मार्कशीट के नाम पर नौकरी पाने वालों को परेशानी होने वाली है. राज्य सरकार छात्रों की पढ़ाई का ब्योरा रखने के लिए यूनिवर्सल लर्नर पासपोर्ट की तैयारी कर रही है. इसमें न केवल उसकी पूरी सीखने की यात्रा को रिकॉर्ड किया जाएगा, बल्कि संस्थान स्तर से उसके 'डिजिटल वॉल्ट' में सभी प्रमाण पत्र और मार्कशीट अपलोड किए जाएंगे.
इससे लोग नौकरी के आवेदन के समय फर्जी मार्कशीट या सर्टिफिकेट नहीं लगा पाएंगे क्योंकि इसी वॉल्ट से उनका सत्यापन होगा. इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भी मांगने जा रही है. इसे शुरू करने वाला पहला राज्य यूपी होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर नजर रखने का भी नियम है. यह योजना राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी.
गौरतलब है कि इसके कॉन्सेप्ट नोट्स, नियम और शर्तें तथा अन्य बुनियादी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही तकनीकी साझेदारी का प्रस्ताव मांगा जाएगा. यह कक्षा 1 से 8 तक शुरू होगी लेकिन भविष्य में इसे प्ले ग्रुप से लेकर मास्टर्स और प्रोफेशनल स्टडीज में भी लागू किया जाएगा.
इससे पहले, फर्जी दस्तावेज के बहुत सारे मामले सामने आए हैं जो प्रस्ताव के पीछे प्राथमिक कारण है. एक अनुमान के अनुसार, यूपी में प्राइवेट, सरकारी, प्रोफेश्नल स्तर पर पांच करोड़ छात्र अध्ययन कर रहे हैं, जो अपनी मार्कशीट और महत्वपूर्ण शैक्षिक दस्तावेजों को सुरक्षित करने के लिए इस योजना से सीधे लाभान्वित होने वाले हैं.
कैसे मिलेगा इसका लाभ इसका फोकस फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी पाने वालों पर लगाम लगाने पर है क्योंकि इसके लागू होने के बाद सर्टिफिकेट्स का वेरिफिकेशन डिजिटल वॉल्ट से ही होगा. सत्यापन के लिए विभिन्न बोर्डों या विश्वविद्यालयों को मार्कशीट या प्रमाण पत्र नहीं भेजे जाएंगे.
अभी ज्यादातर धोखाधड़ी सत्यापन में की जाती है और क्लर्क्स की मिलीभगत से सत्यापन का मामला अटका रह जाता है. साथ ही लर्नर पासपोर्ट से किसी बच्चे का दो जगहों पर नामांकन नहीं किया जा सकता है. इससे नामांकन के फर्जीवाड़े और एक ही समय में दो डिग्री अर्जित करने पर भी अंकुश लगेगा. छात्रवृत्ति आदि के लिए कोई फर्जीवाड़ा नहीं होगी क्योंकि फर्जी मार्कशीट, जाति या आय प्रमाण पत्र का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










