
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज, पाकिस्तान के लिए जासूसी के हैं आरोप
AajTak
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से संपर्क में थी और उसे गुप्त सूचनाएं साझा करने के लिए आर्थिक लाभ भी दिया गया. पुलिस ने उसे देशद्रोह और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत गिरफ्तार किया था. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है.
हरियाणा के हिसार की एक स्थानीय अदालत ने यूट्यूबर और पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोपों का सामना कर रही ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि ज्योति मल्होत्रा संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेज रही थीं.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से संपर्क में थी और उसे गुप्त सूचनाएं साझा करने के लिए आर्थिक लाभ भी दिया गया. पुलिस ने उसे देशद्रोह और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत गिरफ्तार किया था. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, ज्योति ने हिसार की अदालत में अपनी जमानत याचिका दायर कर दी थी. ज्योति के अधिवक्ता कुमार मुकेश ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल करते हुए बताया था कि पुलिस की ओर से दाखिल किए गए दस्तावेजों में कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसका भी गहन अध्ययन किया गया है. इसमें ज्योति को दोषी ठहराने के लिए ठोस आधार नहीं दिखता.
बता दें कि हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 17 मई को पुलिस ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर लिया. 18 मई को जांच एजेंसियों ने ज्योति से गहन पूछताछ की, जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और संदिग्ध व्यक्तियों से उनके कथित संबंधों की पड़ताल की गई. 22 मई को दोबारा रिमांड पर लिया गया.
26 मई को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद हिसार कोर्ट ने ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसकी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, जिसमें अदालत ने उसकी हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया.
हिसार में ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जासूसी के आरोपों सहित भारतीय न्याय संहिता और सरकारी गोपनीयता अधिनियम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. ज्योति हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली हैं. वो अपने पिता हरीश मल्होत्रा और ताऊ के साथ रहती है. पुलिस ने ज्योति के ताऊ की फिक्स्ड डिपॉजिट भी जब्त कर ली है.

बोरीवली ईस्ट के वार्ड नंबर 14 में चुनावी माहौल उस वक्त गरमा गया जब MNS ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. देर रात हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. MNS और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, भाजपा उम्मीदवार सीमा शिंदे ने आरोप खारिज कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तेलंगाना की बढ़ती प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य के IAS कैडर की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. नए संशोधन के तहत अब राज्य में कुल 218 IAS पद स्वीकृत होंगे. केंद्र का कहना है कि ये कदम शासन व्यवस्था को मजबूत करने और बढ़ते प्रशासनिक दबाव को बेहतर तरीके से संभालने के उद्देश्य से उठाया गया है.











