यूक्रेन के राजदूत बोले- 4 लाख लोग देश छोड़ चुके, जंग नहीं रूकी तो 70 लाख करेंगे सीमा पार
AajTak
अपने देश में जंग के माहौल से दुखी भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने आज कहा कि यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है. अगर जंग नहीं रुकी तो यह संख्या 70 लाख तक पहुंच सकती है. सीमा पर बहुत लंबी कतारें हैं.
यूक्रेन में बीते पांच दिनों से जारी युद्ध ने यहां रह रहे लोगों के जीवन को तहस नहस कर दिया है. यूक्रेन से निकलकर किसी तरह लोग पोलैंड और अन्य देशों में पहुंच रहे हैं. इस बीच पहले भी भारत से मदद मांग चुके भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने कहा- हमारे बहुत सारे नागरिकों की मौतें हो रही हैं. हमारे मंत्रालय की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रूसी संघर्ष के परिणामस्वरूप पहले से ही बम विस्फोटों, गोलाबारी आदि से 16 बच्चे मारे जा चुके हैं. बहुत दुखद हालातों में मुलाक़ात हो रही है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.