
युवक 21 साल तक जिसे बड़ी बहन समझता रहा वह निकली मां
AajTak
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक टिकटॉक यूजर ने खुद ही हैरान करने वाली स्टोरी शेयर की है. उसने बताया कि जिसे वह अपनी बड़ी बहन समझता रहा, वो वास्तव में उसे जन्म देने वाली मां निकली.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक टिकटॉक यूजर ने खुद ही हैरान करने वाली स्टोरी शेयर की है. उसने बताया कि जिसे वह अपनी बड़ी बहन समझता रहा, वो वास्तव में उसे जन्म देने वाली मां निकली. हालांकि उसे कभी ये एहसास नहीं हुआ, कि जिस बड़ी बहन से वह बच्चों की तरह लड़ता झगड़ता है, उसके साथ रिश्ता कुछ और ही है. 21 साल की उम्र में पहुंचने पर इस बात का खुलासा हुआ, तो वह यह जानकर हैरान रह गया. (फोटो/sham griffs) न्यूयॉर्क के टिकटॉक यूजर शेम ग्रिफ्स ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि 'उसका अपनी बड़ी बहन के साथ एक मजबूत बंधन है, वो भी ज्यादातर बच्चों की तरह बचपन की शरारतों में लड़ते झगड़ते रहे. सभी के पास अपने परिवार में एक ऐसा सदस्य होता है, जिसके साथ आप हर काम करते हैं, जिसके साथ आपका अटूट बंधन होता है. ऐसा ही बंधन उसका बड़ी बहन के साथ रहा." (फोटो/sham griffs) उसने कहा कि "कभी मुझे पता नहीं चला, कि जिसे बड़ी बहन समझकर लड़ाई करता था, खेलता था वो मेरी मां है. हालांकि यह कहना अजीब लगता है. मेरी मां किशोर अवस्था में गर्भवती हो गई थी, उसने मुझे जन्म दिया." (फोटो/sham griffs)
Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










