
'यह हमारी पॉलिसी नहीं', चुनाव में दखल देने के कनाडाई आरोप पर भारत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया
AajTak
कनाडा की शीर्ष विदेशी खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि भारत ने देश के चुनाव में संभावित रूप से हस्तक्षेप किया है. यह पहली बार है जब भारत पर कनाडा में ऐसी किसी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. कनाडा के इन आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कनाडा की ओर से वहां के संघीय चुनावों में भारत पर दखलअंदाजी देने के आरोपों पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम इस तरह के बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं. सच्चाई यह है कि कनाडा हमारे आंतरिक मामलों में दखल देता रहा है.
गुरुवार को आयोजित विदेश मंत्रालय के साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब पूछा गया, " कनाडा की एक एजेंसी वहां के चुनावों में भारत के संभावित हस्तक्षेप को लेकर जांच कर रही है और वहां की सरकार से भारत से जुड़ी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा है. कनाडा के कुछ सांसद भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं. क्या आप इस पर कुछ कमेंट करना चाहेंगे?"
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हमने भी कुछ मीडिया रिपोर्टस देखी हैं जिसमें कनाडाई कमिशन की ओर से जांच की बात कही है. हम इस तरह के बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं कि कनाडाई चुनावों में भारत ने हस्तक्षेप किया है. यह भारत सरकार की पॉलिसी नहीं है कि वह किसी दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में दखल दे. सच्चाई यह है कि इसके उलट कनाडा हमारे आंतरिक मामलों में दखल देता रहा है. और हम समय-समय पर इस मुद्दे को कनाडाई सरकार के सामने उठाते रहे हैं. हम एक बार फिर कनाडा से यही कहना चाहेंगे कि हमारी चिंताओं पर प्रभावी कदम उठाए.
Starting shortly! Tune in for our weekly media briefing:https://t.co/OVWKVmVWNs
कनाडा ने एक बार फिर भारत पर लगाया है गंभीर आरोप
कनाडाई न्यूज वेबसाइट ग्लोबल न्यूज के मुताबिक, कनाडा की शीर्ष विदेशी खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि भारत ने देश के चुनाव में संभावित रूप से हस्तक्षेप किया है.

अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें 'अपराधी' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति अमेरिका की साजिश है और ट्रंप ने खुद इसमें दखल देकर प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

व्हाइट हाउस ने गाजा को फिर से बसाने और उस पर शासन के लिए बने 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों की लिस्ट जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर सदस्य होंगे. देखें दुनिया आजतक.









