
मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में होगी वापसी? इस दिग्गज ने कोच गंभीर से की खास अपील
AajTak
सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को सलाह दी है कि मोहम्मद शमी को तुरंत भारतीय टेस्ट टीम में वापस लाया जाए. उन्होंने कहा कि भारत को अच्छी पिचों पर खेलना चाहिए ताकि बल्लेबाज बड़े स्कोर बना सकें, क्योंकि 350–400 रन के बिना टीम टेस्ट मैच नहीं जीत सकती.
पूर्व BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद गौतम गंभीर को मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में वापस लाने की सलाह दी है. भारत यह मुकाबला 30 रनों से हार गया, जिससे प्रोटियाज़ ने 15 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर एक यादगार टेस्ट जीत दर्ज की.
शमी ने आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे, वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी के पास पर्याप्त मैच प्रैक्टिस नहीं थी और उनकी फिटनेस भी अपेक्षित स्तर पर नहीं थी.
यह भी पढ़ें: 'शमी पूरी तरह फिट, उन्हें टीम में होना चाहिए', अब सौरव गांगुली ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल
गांगुली ने गंभीर को क्या सलाह दी
आज तक से बातचीत में गांगुली ने कहा कि गंभीर को आगे बढ़ते हुए शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी पर भरोसा रखना चाहिए. वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि शमी और स्पिनर भारत के लिए टेस्ट जीत सकते हैं.
गांगुली ने कहा, 'मैं गौतम को बहुत पसंद करता हूं. उन्होंने 2011 और टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा काम किया है. वह कुछ समय तक जारी रहेंगे, लेकिन उन्हें भारत में अच्छी पिचों पर खेलना होगा. उन्हें बुमराह, सिराज और शमी पर भरोसा रखना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि शमी इस टेस्ट टीम में जगह के हकदार हैं. शमी और हमारे स्पिनर उनके लिए टेस्ट मैच जिताएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












