
मोदी सरकार OBC आरक्षण का हिसाब किताब बदल देगी?
AajTak
G20 समिट को लेकर क्या है व्यापारियों की चिंताएं, स्पेशल सेशन में बदलेगा ओबीसी आरक्षण का हिसाब-किताब, क्या है राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा 2.0 का स्टेटस, अगस्त में कम बारिश क्या पड़ेगी आपकी जेब पर भारी, सुनिए 'दिन भर' में.
दिल्ली इन दिनों देखने लायक है. G20 समिट की तैयारियों से सजी राजधानी की रौनक कुछ यूं है कि कनॉट प्लेस, जनपथ, लोक कल्याण मार्ग जैसी जगहों के रास्तों पर घेराबंदी है लेकिन दिल्ली वाले थोड़ा कष्ट सहकर, कह रहे हैं अरे कुछ दिनों की ही तो बात है, इतना बड़ा समागम हो रहा हमारे यहां. दूसरा, कई आँखों को लुभाने वाले बदलाव भी दिख रहे हैं. जैसे गोल चक्करों पर लगे फव्वारों में पानी आ गई है, लाइट्स लग गई है. रोड लाइट्स के खंभो पर मोर, कमल, योग के चमकते हुए बोर्ड्स हैं. दीवारों पर नई पेंटिंग्स है और इन सबकी निगरानी करने के लिए हर किनारे पर 5 से 6 पुलिस कर्मी.कल से ग्लोबल लीडर्स भी दिल्ली पहुंचने लगे हैं. कल नाइजीरिया के प्रेसीडेंट बोला अहमद तिनिबु भारत पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जो आज आने वाले थे, अब कल आएंगे. इसके बाद जो बाइडेन और पीएम मोदी की द्विपक्षीय मीटिंग होगी. G20 समिट की तैयारियों ग्राउन्ड क्या तैयारियां हैं, सुनिए 'दिन भर' में.
अब बात संसद के स्पेशल सेशन को लेकर. जिसकी घोषणा के बाद पोलिटिकल पार्टीज, पत्रकार, अपने-अपने सूत्र भिंड़ा कर सत्र का एजेंडा डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं. वन नेशन, वन इलेक्शन, महिला आरक्षण की अटकलबाजियों के बीच अब इस कड़ी में नया मुद्दा जुड़ा है ओबीसी आरक्षण का. ये बात लम्बे अरसे से होती रही कि अन्य पिछड़ा वर्ग यानि ओबीसी केटेगरी को मिलने वाले आरक्षण का लाभ मुट्ठी भर लोगों तक ही पहुंच पा रहा है. असल में जो लोग इसके हक़दार हैं, रिजर्वेशन के लाभ से वे वंचित रह जाते हैं. इस मसले को हल करने के लिए सरकार ने अक्टूबर 2017 में रोहिणी कमीशन बनाया था. आयोग को ये काम सौंपा गया कि केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करीब ढाई हजार OBC जातियों की सब-कैटेगरी बनाई जाए. उसके बाद 27 फीसदी कोटा को उनके अनुपात कुछ इस तरह बांटा जाए कि वो असल मायने में वंचित जातियों के साथ न्याय हो. कहा जा रहा है कि स्पेशल सेशन में मोदी सरकार इसी तुरुप के पत्ते को निकाल सकती है. रोहिणी कमीशन अपनी स्टडी और रिकमेंडेशन में क्या तय करने की ओर बढ़ रहा है, सुनिए 'दिन भर' में.
ठीक साल भर पहले, आज ही के दिन, जिस कांग्रेस पार्टी पर ये आरोप लगता था कि वो ज़मीन पर नहीं उतरते. उनके प्रदर्शनों, रैलियों में कोई क्रिएटिविटी नहीं. उन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जिसमें सब कुछ था जो एक पार्टी के काडर में नई जान फूंक दे. कन्याकुमारी से निकल कर लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को होते हुए, तकरीबन साढ़े तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय कर, यात्रा श्रीनगर पहुंची तो ख़ूब ढोल ताशे के साथ लिखा जाने लगा कि राहुल का आम लोगों से कनेक्ट फिर एक बार बहाल हो गया है.लेकिन साल भर बाद आज 7 सितंबर, 2023 को भारत जोड़ो यात्रा की जब पहली सालगिरह थी तो कांग्रेस कार्यकर्ता इस मौके पर देश भर में पैदल मार्च को निकले. लेकिन उनके नेता, यात्रा के हीरो रहे राहुल गांधी ऐसे किसी भी आयोजन में शामिल नहीं हो रहे. वो विदेश यात्रा पर हैं. शुरुआत जिसकी बेल्जियम से उन्होंने की. सवाल है कि जो राजनीतिक पकड़ राहुल गांधी, कांग्रेस ने ने इस यात्रा के बाद हासिल की थी, क्या वो कहीं गुम हो गई या वो किसी न किसी फॉर्म में अब भी बरकरार है, सुनिए 'दिन भर' में.
पूरे देश भर में इस वक्त मौसम का अजीब हाल है. कहीं बारिश बहुत ज़्यादा हुई है तो कहीं बेहद कम. मौसम विभाग के मुताबिक बीता अगस्त का महीना, बारिश के लिहाज से, अब तक का सबसे सूखा महीना रहा है. कहां तो अगस्त में उम्मीद थी 255 mm बारिश की लेकिन हुई कितनी 162 mm. यानि उम्मीद से 36 प्रतिशत कम.ये परेशानी और भी गंभीर हो जाती है जब हम cwc यानि Central Water Commission के आँकड़े पढ़ते हैं. कमीशन की मानें तो अगस्त में बारिश की कमी की वजह से देश भर के जलाशयों में पानी के भंडार का लेवल भी नीचे आ गया है.अगस्त के अंत तक भारत के 150 जलाशयों में 113 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध था. ये वाटर लेवेल अपनी सामान्य लिमिट से 10 प्रतिशत कम है. इस कमी की मार सबसे अधिक दक्षिणी राज्यों में हैं. लेकिन उत्तर भारत भी इस समस्या से अछूता नहीं. पानी के भंडार को लेकर कहां, क्या हाल है, सुनिए 'दिन भर' में.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.

श्रीनगर इन दिनों एक ब्लैक बियर से परेशान है. कभी NIT कैंपस, कभी कश्मीर यूनिवर्सिटी, तो कभी SKIMS... अब यह भालू निगीन झील के आसपास घूमता दिखा है. विभाग ने शहरभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें ड्रोन, ट्रैंक्विलाइजर गन, रैपिड-रिस्पॉन्स टीमें और एंबुलेंस तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बाहर केवल जरूरत होने पर ही निकलें.






