
'मोदी जी और ट्रंप तो बहुत अच्छे दोस्त हैं...', हथकड़ियों में जकड़कर भेजे गए भारतीयों को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष
AajTak
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बहुत बातें की गई कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे दोस्त हैं. फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.
अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेजे गए अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर सड़क से संसद तक घमासान मचा हुआ है. विपक्षी सांसद हथकड़ियां पहनकर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कई विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का जिक्र कर घटना की निंदा की.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बहुत बातें की गई कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे दोस्त हैं. फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.
इसी तरह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये सपना दिखा रहे थे भारत विश्वगुरू बन गया है पर सरकार अब मौन है. अमेरिका ने भारतीयों को बेड़ियां लगाकर दास की तरह भेजा है. विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है. सरकार महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बचा पाई. सरकार बताएं कि ये लोग भारत छोड़कर क्यों गए थे?
अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद वापस लौटे भारतीयों के परिजन प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका से बात करने की अपील कर रहे हैं, जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी देश के पास अवैध रूप से रह रहे लोगों को डिपोर्ट करने का अधिकार है. ट्रंप ने कोई गलती नहीं की. हमें भी अपने देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश वापस भिजवाने के बारे में सोचकर नीति बनानी चाहिए.
बीजेपी सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जो लोग भारत भेजे गए हैं, वो लोग कोई क्रिमिनल नहीं है जो उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया. वे लोग कोई अपराधी नहीं है. ये लोग अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए अमेरिका गए थे. अगर बाहर निकालना था तो कानूनी प्रक्रिया अमेरिका को अपनानी चाहिए थी. अगर वापस भेजा भी तो कम के कम मानवीय बर्ताव करना चाहिए था. हथकड़ी लगाकर क्यों भेजा?
बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के तमाम नेता संसद के मकर द्वार के सामने प्रोटेस्ट किया. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हथकड़ियां पहनी.

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुआ नरसंहार इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि आतंकी संगठन मैट्रिक्स इकोसिस्टम के जरिए कम प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग कर रहा है. ये ऐप्स सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड नेटवर्क प्रदान करते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी निगरानी से बचने के लिए कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे के दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. ये समझौता दोनों देशों के व्यापार, निवेश, रोजगार और आर्थिक विविधीकरण में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा. ओमान के उद्योग जगत ने इस समझौते को भविष्य के लिए साझा सोच और अवसरों का द्वार बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर हैं जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' दिया गया. इस अवसर पर उन्होंने इथियोपिया की संसद को संबोधित करते हुए इस सम्मान को अपने लिए और भारत के लिए गर्व की बात बताया. पीएम मोदी का भाषण इथियोपिया और भारत के बीच बढ़ते संबंधों और सहयोग की अभिव्यक्ति है. यह दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आपसी सद्भाव, विकास तथा आर्थिक सहयोग पर बल दिया.










