)
मैराथन में इतिहास रचने वाले केन्याई धावक केल्विन किप्टम की हुई मौत, सड़क दुर्घटना बना कारण
Zee News
केल्विन किप्टम पिछले साल 8 अक्टूबर 2023 को शिकागो में आयोजित मैराथन में 2:00:35 के समय के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड अपने नाम किया था. उनकी मौत से सभी स्तब्ध हैं.
नई दिल्ली: केन्या के मैराथन रनर केल्विन किप्टम और उनके कोच गेरवाइस हकीजिमाना की बीती रविवार 11 फरवरी को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 24 साल के केल्विन पेरिस ओलिंपिक के लिए शीर्ष दावेदार थे. उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज था. एथलीट की अचानक मौत से पूरा खेल जगत सदमे में है. केल्विन और उनके कोच की मौत कपटागाट से एल्डोरेट के जर्नी के दौरान रात में कार पलटने से हुई.
More Related News
