
'मैं वो कोरियोग्राफर नहीं...', पलाश मुच्छल संग वायरल चैट पर 'मैरी डिकोस्टा' का बड़ा खुलासा, इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
AajTak
मैरी डिकोस्टा ने पलाश मुच्छल के साथ वायरल चैट पर सफाई देते हुए कहा कि वह 'कोरियोग्राफर नहीं हैं' और चैट्स को गलत संदर्भ में फैलाया गया. स्मृति मंधाना और पालााश की 23 नवंबर की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर धोखा देने की अफवाहें फैल गई थीं. डिकोस्टा के बयान से कई अटकलों पर विराम लगने की उम्मीद है.
Mary D’Costa breaks her silence on viral chats with Palaash Muchhal: पलाश मुच्छल और मैरी डिकोस्टा की कथित वायरल चैट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल गई थीं. पलाश की भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश की 23 नवंबर की शादी अनिश्चितकाल के लिए टल गई थी. इसके बाद इंटरनेट पर मुच्छल पर धोखा देने जैसे दावे भी किए जाने लगे.
मैरी डिकोस्टा नाम की इस महिला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. महिला ने दावा किया कि वह 'वो कोरियोग्राफर नहीं हैं', जिनकी चैट्स वायरल हो रही हैं, उनका संदर्भ गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मेर ओर मुच्छल के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है जिसे गलत अर्थ में लिया जाए.
डिकोस्टा ने अपने पोस्ट में दावा किया कि वह गायक पलाश मुच्छल से कभी मिली नहीं हैं और उनका संपर्क सिर्फ एक महीने 29 अप्रैल से 30 मई 2025 तक रहा था. उन्होंने साफ किया कि वह वह 'कोरियोग्राफर' नहीं हैं, जिसके साथ पलाश की चैट बताई जा रही है.
डिकोस्टा ने लिखा- मैंने जुलाई में ही इस चैट को उजागर किया था, लेकिन तब कोई उन्हें जानता नहीं था, इसलिए बात फैल नहीं पाई. उन्होंने कहा कि कोरियोग्राफर वाली अफवाह सामने आने के बाद उन्हें लगा कि अब सच बताने का सही समय है. हालांकि aajtak.in इस महिला यूजर के दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.यह भी पढ़ें: पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? महिला संग चैट के स्क्रीनशॉट VIRAL
महिला ने पोस्ट में आगे दावे किया मैं वही लड़की नहीं हूं जिसके साथ उन्होंने धोखा किया.स्मृति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी दूसरी महिला को चोट पहुंचाने की कल्पना भी नहीं कर सकतीं. डिकोस्टा ने मीडिया से अनुरोध किया कि वे अफवाहें या गलत बातें न फैलाएं और उनकी फोटो का इस्तेमाल न करें.
ध्यान रहे स्मृति मंधाना ने अपनी शादी से जुड़े पोस्ट, इंगेजमेंट की तस्वीरें और वीडियोज भी अपने प्रोफाइल से हटा दिए हैं. उनकी करीबी दोस्त और भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी इंगेजमेंट के वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












