
मुस्कान से कराया पति का 'वध', घर ले गया सौरभ का कटा सिर-हथेलियां... साहिल से जुड़ी वो पहेली जिसने पुलिस को उलझाया
AajTak
साहिल शुक्ला का कमरा देख कर आप को आसानी से समझ आ जाएगा कि एक अंधविश्वासी के दिमाग में क्या चलता है. वो क्या सोचता है? उसके आसपास की चीजें कैसी होती हैं? 10 बाई 10 का कमरा. कमरे के दरवाजे से ही कमरे की कहानी शुरु हो जाती है.
Meerut Saurabh Kumar Murder Case: कत्ल के लिए वध शब्द का इस्तेमाल करना. सौरभ के दोनों हाथों की हथेलियां काट देना. सौरभ के सीने पर पहला वार मुस्कान के हाथों से करना और फिर सौरभ का कटा हुआ सिर और दोनों हथेलियां अपने घर ले जाना. मेरठ पुलिस अभी इन पहेलियों को सुलझाने की कोशिश में लगी ही थी कि फिर मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला का कमरा सामने आ गया, जिसके दरो दीवार देखने के बाद ये सवाल भी उठने लगा कि सौरभ की हत्या के पीछे की वजह तंत्र-मंत्र या जादू टोने या कुछ और है? साथ ही इस मामले में अब मुस्कान के घरवाले भी सवालों के घेरे में आ गए है. ये पूरा मामला अभी भी उलझा हुआ है.
स्कूल टाइम से ही दोस्त थे साहिल और मुस्कान साउथ की एक सुपरहिट फिल्म है डीजे. पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन फिल्म के हीरो. इस फिल्म में एक कैरेक्टर है 20 साल पहले मर चुकी अपनी मां से अब भी बात करता है. मेरठ में एक अंधविश्वासी प्रेमी का घर है. नाम है साहिल शुक्ला. उसकी मां को मरे भी कई बरस बीत चुके हैं. पर साहिल स्नैपचैट पर आज भी अपनी मां से बात करता है. साहिल की स्कूल टाइम की दोस्त और प्रेमिका है मुस्कान. जिसे साहिल के बारे में ये पता था कि वो अपनी मुर्दा मां से अब भी बातें करता है. साहिल को कंट्रोल में रखने के लिए मुस्कान ने भी साहिल की मां के नाम से स्नैपचैट पर एक अकाउंट खोला. और साहिल की मां बन कर साहिल से बातें करने लगीं.
साहिल के कमरे का मंजर पुलिस की कहानी तो आप समझ गए. अब कहानी की गहराई में जाने के लिए ज़रूरी है अंधविश्वासी प्रेमी साहिल के घर को समझना. उसका कमरा देख कर आप को आसानी से समझ आ जाएगा कि एक अंधविश्वासी के दिमाग में क्या चलता है. वो क्या सोचता है? उसके आसपास की चीजें कैसी होती हैं? 10 बाई 10 का कमरा. कमरे के दरवाजे से ही कमरे की कहानी शुरु हो जाती है. कमरे की तरफ कदम बढ़ाते ही पहले कदम पर मौजूद इस दरवाजे से आप नज़रें चुरा ही नहीं सकते. नमक स्वाद अनुसार, अकड़ औकात अनुसार. तो दरवाज़े पर स्वागत इसी लाइन से होता है.
क्या आदियोगी है साहिल? अब दरवाजा खुलता है. कमरे में दाखिल होते ही सामने दीवार पर भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाई देती है. तस्वीर भगवान शिव के आदियोगी अवतार की है. तमिलनाडू के कोयंबटूर में मौजूद आदियोगी वही होते हैं जो योग साधना करना चाहते हैं. यानि शांति चाहते हैं. साहिल के कमरे में सोफे पर एक स्केच है. जो साहिल का है, जिसे उसने खुद बनाया है. पहली नज़र में ही कमरे में बिखरे सामान को देख कर अंदाजा लग जाता है कि ये किसी बैचलर का ही कमरा है. कोई भी चीज तो अपनी जगह पर नहीं है.
साहिले के कमरे में शैतानी तस्वीर कमरे में दो दरवाजे और दो खिड़कियां हैं. खिड़कियां पर्दे से ढकी हुई हैं. ताकि रोशनी कमरे में कम से कम आए. शायद साहिल को अंधेरा ज्यादा पसंद था. अंदर एक कुर्सी, एक टेबल और सोफा कम बेड रखा हुआ है. सोफे के ठीक ऊपर दीवार पर इस कमरे की सबसे अजीब चीज है एक सैटेनिक पिक्चर. यानि पैशाचिक तस्वीर. इस शैतानी तस्वीर के ठीक ऊपर ब्लैक मैजिक स्टार है, जिसपे 5 बार 6 लिखा हुआ है. साथ ही कुछ जंजीर है जो नीचे जाकर जुड़ रही हैं. इस तरह की तस्वीर अक्सर वही लोग लगाते हैं जो ब्लैकि मैजिक यानि काला जादू में विश्वास रखते हैं.
दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र आगे दीवार पर दो हाथ बने हैं. एक के हाथ में सिगरेट है. एक हाथ पर लिखा है पफ..पफ..पास. यानि सिगरेट पियो और आगे पास कर दो. नीचे टेबल पर ऐशट्रे है, जिसमें कई सिगरेट्स के बड्स पड़े हैं. टेबल पर सिगरेट, बीड़ी, लाइटर माचिस पड़ी है. आगे दीवार पर भगवान गणेश की एक छोटी सी आकृति बनी हुई है. और साथ में ही भगवान शिव की एक और तस्वीर है. दीवार पर वहीं आदियोगी, माहदेव, ओम नम: शिवाय और बूम शंकर लिखा है. शिव जी की तस्वीर के साथ ही एक पेड़ भी है. जिसपे ओम बना है. पेड़ से एक पिंजरा लटका है. कई पक्षी पेड़ पर है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.








