
मुंबई के नामी स्कूल में 16 साल की छात्रा ने किया सुसाइड, बाथरूम में जाकर शू लेस से लगा ली फांसी
AajTak
मुंबई के एक बड़े नामी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की 11वीं की छात्रा ने स्कूल के ही बाथरूम में जूते के लेस से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
महाराष्ट्र में मुंबई के एक बड़े नामी इंटरनेशनल स्कूल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की 11वीं की छात्रा ने स्कूल के ही बाथरूम में जूते के लेस से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा आज सुबह स्कूल गई और हमेशा की तरह अपना लेक्चर अटेंड किया. इसके बाद दोपहर को छात्रा स्कूल के बाथरूम में गई और खुद के जूतों की लेस से खुद को ही फांसी लगा ली.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मृत छात्रा के माता-पिता से पूछा कि क्या उन्हें किसी पर शक है? तब लड़की के माता-पिता ने कहा कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है.
पुलिस ने इस मामले में फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है और पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार छात्र द्वारा इतना बड़ा कदम क्यों उठाया गया.
बता दें स्कूली बच्चों द्वारा आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं.बीते दिनों बांदा में 12वीं की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की परीक्षाएं चल रही थीं. स्कूल का एक टीचर फीस को लेकर उसे परेशान करता था. साथ ही टीचर ने बेटी को परीक्षा भी नहीं देने दिया, जिससे तंग आकर बेटी ने आत्महत्या कर ली. वहीं, स्कूल प्रशासन ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया था.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हुई झड़प में 23 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक के दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन के दौरान आरोपी की दुकान में आग लगा दी.











