मिल गई COVID-19 से संक्रमित होने वाली पहली Patient, China पर बढ़ा दुनिया का दबाव
Zee News
माना जाता है कि पेशेंट सु कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली पहली महिला हैं. वह वुहान लैब से करीब ही रहती है और नवंबर 2019 में उसमें सेहत संबंधी रहस्यमयी स्थितियां दिखाईं दी थीं.
बीजिंग: कोरोना वायरस (Coronavirus) पैदा करने के आरोपों से बचने के लिए लगातार कोशिश कर रहे चीन (China) पर वैश्विक समुदाय का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली पहली पेशेंट सु को लेकर जबरदस्त तरीके से खोज-बीन चल रही है. माना जाता है कि यही वह चीनी महिला है जो इस वायरस से पहली बार संक्रमित हुई थी, जो कि वुहान (Wuhan) लैब से निकला था. इस महिला के कोविड संक्रमित होने को लेकर सूत्रों का कहना है कि इस 61 वर्षीय महिला नवंबर में रहस्यमय स्थिति नजर आई थी. इसके ठीक होने के एक महीने बाद ही चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोविड-19 प्रकोप के बारे में सूचना दी थी. अब सारे सबूत इस ओर संकेत देते हैं कि कोविड -19 को वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) में विकसित किया गया था. लिहाजा दुनिया चीन पर जमकर दबाव डाल रही है कि वह इस बात को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे.More Related News