)
मिलिए पश्चिम बंगाल के 21 वर्षीय मजदूर से, जिसने पास कर डाला NEET एग्जाम, फीस भरने के लिए रोजाना कमाता था 300 रुपये
Zee News
West Bengal labourer cracked NEET exam: पश्चिम बंगाल के एक मजदूर शेख सरफराज 400 ईंटें उठाकर प्रतिदिन 300 रुपये कमाते थे. वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पिछले दो वर्षों से यह काम कर रहे थे.
NEET 2024 exam: पश्चिम बंगाल के एक गांव के 21 वर्षीय मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने 720 में से 677 अंक हासिल करके NEET परीक्षा पास की है. शेख सरफराज 400 ईंटें उठाकर प्रतिदिन 300 रुपये कमाते थे, यह काम वह पिछले दो सालों से अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कर रहे थे.
More Related News
