
माइक्रोसॉफ्ट लाया AI चैटबॉट; जानें क्या हैं फायदे, कैसे करता है काम?
AajTak
माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया एप Copilot launch कर दिया है. इस एप के ज़रिए यूज़र्स माइक्रोसॉफ्ट के कोपाइलट एआई चैटबॉट को अलग से या standalone service के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे. ये Bing एप से अलग है, जो एक सर्च इंजन है.
More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












