
मां बनने के बाद केटी पेरी ने छोड़ा पैरों को शेव करना, शेयर की मजेदार तस्वीर
AajTak
अमेरिकन आइडल में कंटेस्टेंट की तारीफ में केटी ने कहा- 'एक नई मां होने के नाते, मेरे पास खुद के लिए ज्यादा समय नहीं होता तो मैंने पैरों को शेव करना छोड़ दिया है. पर जब आपने गाना गाया तो मेरे पैरों के बाल डेढ़ इंच खड़े हो गए. पूरे शरीर में सिहरन पैदा हो गई'.
हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो अमेरिकन आइडल में एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस ने केटी को बेहद प्रभावित किया. कंटेस्टेंट की प्रशंसा में केटी ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका ये बयान अब वायरल हो रहा है. उन्होंने बातों ही बातों में यह बता दिया कि बच्चे के जन्म के बाद से ही उन्होंने अपने पैरों की शेविंग नहीं की है. An actual live look at my leg hair while I hear @casscoleman sing #AmericanIdol pic.twitter.com/RPn2gtvzhZ अमेरिकन आइडल में कंटेस्टेंट की तारीफ में केटी ने कहा- 'एक नई मां होने के नाते, मेरे पास खुद के लिए ज्यादा समय नहीं होता तो मैंने पैरों को शेव करना छोड़ दिया है. पर जब आपने गाना गाया तो मेरे पैरों के बाल डेढ़ इंच खड़े हो गए. पूरे शरीर में सिहरन पैदा हो गई'. अपने पैरों की शेविंग छोड़ने वाली बात को साबित करने के लिए केटी ने अपने पैर भी दिखाए. उन्होंने टेबल पर पैर रखते हुए को-जजेज को कहा- 'छूना मत'.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












