
महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को अपनी जान की परवाह !
AajTak
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए महिलाओं से काफी ज्यादा संख्या में पुरुषों ने कोविड टीकाकरण करवाया है. देश में 18+ कैटगरी में सबसे ज्यादा कोविड टीकाकरण अबतक यूपी में ही हुआ है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बचाव और टीकाकरण मुख्य हथियार है. उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे फ्री कोविड टीकाकरण महाअभियान में महिलाओं से आगे पुरुष निकल गए हैं. प्रदेश में कुल 77,54,988 डोज पुरुषों को दी गई है, तो महिलाओं को 58,92,083 डोज लगी है. देश में 18+ कैटगरी में सबसे ज्यादा टीका उत्तर प्रदेश में लगा है और यह सिलसिला रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टीकाकरण के लिए सबसे पहले मुहिम छेड़ी थी और निशुल्क टीकाकरण की घोषणा की थी. इसके बाद उन्होंने एक मई से तय समय पर 18+ कैटगरी के टीकाकरण की घोषणा की थी. चरणवार शुरू हुए टीकाकरण में देश में सबसे ज्यादा युवाओं ने प्रदेश में टीका लगवाया है, जबकि कई प्रदेशों में 18+ कैटगरी में टीकाकरण सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा प्रदेश में हो रहे टीकाकरण को और तीव्र गति से चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. प्रदेश में 5,631 सेंटरों पर वैक्सिनेशन किया जा रहा है, इसमें 163 निजी संस्थान भी हैं. इन सेंटरों से कुल 1,70,41,061 डोज टीके के लोगों को दिए गए हैं. इसमें कोविशिल्ड 1,50,67,355 और कोवैक्सिन 19,73,708 की कुल डोज दी गई है. इसमें 60 साल से ऊपर आयु वर्ग को 48,47,480 तो 45 से 60 आयु वर्ग तक 59,96,672 और 18 से 44 आयु वर्ग तक 28,00,610 डोज टीके की दी गई है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












