
महाकुंभ में फोन चार्ज करने का बिजनेस... बस एक घंटे में 1000 रुपये कमाने का दावा
AajTak
महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन भर ही नहीं है. यहां ऐसे भी हजारों लोग पहुंच रहे हैं, जो अनोखे बिजनेस आइडिया के साथ कमाई भी कर रहे हैं और लोगों को इनसे हेल्प भी हो रही है.
अब तक महाकुंभ में दातुन बेचने वाले, तिलक लगाने वाले, संगम में चुंबक डालकर पैसा निकालकर कमाई करने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इनके अलावा भी यहां लोग कई तरह से कमाई कर रहे हैं. ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आने वाले लोगों को कुछ पैसे देकर श्रद्धालुओं को ऐसी सर्विस मिल जा रही है, जिसकी ऐसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सख्त जरूरत होती है.
अब महाकुंभ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स लोगों के मोबाइल चार्ज कर पैसे कमा रहा है.वह एक घंटे तक मोबाइल चार्ज करने का प्रति फोन 50 रुपये ले रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक साथ 20-20 फोन को चार्ज में लगा दिया जाता है. इससे सिर्फ घंटे में 1000 रुपये की कमाई हो जा रही है.
वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर @malaram_yadav_alampur01 नाम के हैंडल से महाकुंभ का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि एक शख्स बिजली के बोर्ड के पास बैठा हुआ है. उसके पास कई एक्सटेंशन बोर्ड रखे दिखाई दे रहे हैं. उसके में करीब 20-25 मोबाइल फोन चार्ज में लगे हुए हैं.
एक घंटे में एक हजार रुपये कमाने का दावा इस वीडियो में बताया जा रहा है कि ये शख्स एक मोबाइल एक घंटा तक चार्ज करने का 50 रुपये ले रहा है. दावा किया जा रहा है कि ऐसा करके वो सिर्फ एक घंटे में आराम से 1000 रुपये कमा ले रहा है. ऐसे में अगर वह दिन भर में 5 घंटे भी लोगों का फोन चार्ज करता है तो उसे 5000 रुपये आराम से मिल जा रहे हैं. साथ ही इस बिजनेस में कोई लागत भी नहीं हैं.
एक फोन चार्ज करने का ले रहा 50 रुपये लोगों से सिर्फ 50 रुपये लेकर उनके मोबाइल फोन चार्ज कर देने से कुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की परेशानी भी दूर हो जा रही है. इससे पहले भी ऐसे ही बिना किसी लागत के सिर्फ दातुन बेच कर 4 दिन में चालीस हजार रुपये कमाने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था.

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन दौलत का लग जाएगा अंबार
Saphala Ekadashi 2025: पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल 15 दिसंबर यानी कल सफला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु की आराधना करने पर सभी कार्यों में सफलता हासिल होती हैं. तो चलिए जानते हैं कि सफला एकादशी से किन राशियों पर श्रीहरि का आशीर्वाद बना रहेगा.












