
ममता बनर्जी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति की बैठक में नहीं होंगी शामिल, बताई ये वजह
AajTak
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 फरवरी को नई दिल्ली में होने वाली 'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने आगामी राज्य बजट से संबंधित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए बैठक में आने से मना कर दिया है. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने बैठक में शामिल होने में असमर्थता के बारे में समिति प्रमुख, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बता दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 फरवरी को नई दिल्ली में होने वाली 'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने आगामी राज्य बजट से संबंधित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए बैठक में आने से मना कर दिया है. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने बैठक में शामिल होने में असमर्थता के बारे में समिति प्रमुख, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बता दिया है.
तृणमूल सुप्रीमो ने पत्रकारों से कहा कि वह बैठक में शामिल होने के लिए टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और कल्याण बनर्जी को भेजेंगी. बंगाल विधानसभा का बजट सत्र पहले से निर्धारित है, इसलिए वह दिल्ली में बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. बंगाल विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. राज्य का बजट 8 जनवरी को पेश किये जाने की संभावना है.
देश में आगामी आम चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी गठबंधन इंडिया गुट का हिस्सा हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा से लड़ने के लिए सभी एक साथ आना चाहिए.
ममता बनर्जी हैं गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस नेता ने झारखंड के पाकुड़ में समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 11 दिन यूपी में रहेगी... उन्होंने (ममता बनर्जी) कांग्रेस पार्टी के बारे में बहुत सारी बातें कही हैं... मैं यही कहूंगा कि वे बार-बार कह रही हैं कि वे INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं.
वाराणसी में जीतकर दिखाओ ममता बनर्जी आपको बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि मैंने प्रस्ताव दिया था कि कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े (देश भर में जहां भाजपा मुख्य विपक्ष है) लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देने से इनकार कर दिया. मुझे संदेह है कि अगर वो 300 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो क्या वे 40 सीटें भी जीत पाएंगे. हम उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीते. आप राजस्थान में भी चुनाव नहीं जीते. हिम्मत है इलाहाबाद में जाकर जीतकर दिखाओ, वाराणसी में जीतकर दिखाओ. हम भी देखें कि आप में कितनी हिम्मत है.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









