
मदीना मस्जिद के अपमान पर सऊदी अरब ने छह पाकिस्तानियों को भेजा जेल
AajTak
Saudi Arabia News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अप्रैल महीने में तीन दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे थे. जैसे ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के मदीना के मस्जिद-ए-नवाबी में घुसे, उन्हें देखकर प्रदर्शनकारियों ने चोर, चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान जम्हूरी वतन पार्टी के अध्यक्ष शाहजैन बुगती के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उनके बाल तक खींचे गए.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ इस साल अप्रैल में सऊदी अरब का दौरा किया था. इस दौरान पाकिस्तान के कुछ नागरिकों ने प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उनके खिलाफ अपमानजनक नारेबाजी की गई. इन छह पाकिस्तानी नागरिकों को अब मदीना की मस्जिद-ए-नबवी की पवित्रता का उल्लंघन करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के लोग जैसे ही मदीना की मस्जिद--नबवी में घुसे थे, वहां मौजूद पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी नारेबाजी करने लगे. इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटनाक्रम से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि मदीना की एक अदालत ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों अनस, इरशाद, मुहम्मद सलीम को 10 साल की जेल जबकि तीन अन्य ख्वाजा लुकमान, मुहम्मद अफजल और गुलाम मुहम्मद को आठ साल कैद की सजा सुनाई है.
इसके अलावा इन दोषियों पर 20,000-20,000 सऊदी रियाल का जुर्माना भी लगाया गया है और उनके मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.
अप्रैल में सऊदी अरब दौरे पर गए थे शहबाज शरीफ
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस साल अप्रैल महीने में तीन दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर गए थे. आरोप है कि इस दौरान पीटीआई पार्टी से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने मदीना में मस्जिद-ए-नवबी की पवित्रता का उल्लंघन किया.

अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें 'अपराधी' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति अमेरिका की साजिश है और ट्रंप ने खुद इसमें दखल देकर प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

व्हाइट हाउस ने गाजा को फिर से बसाने और उस पर शासन के लिए बने 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों की लिस्ट जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर सदस्य होंगे. देखें दुनिया आजतक.









