
मणिपुर: NPP ने बीजेपी को समर्थन जारी रखने का किया ऐलान, बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद लिया फैसला
AajTak
एनपीपी विधायक शेख नूरुल हसन ने सोमवार को कहा कि एनपीपी ने केंद्र की एनडीए सरकार से नहीं, बल्कि बीरेन की सरकार से समर्थन वापस लिया था. क्योंकि अब बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इसलिए पार्टी राज्य सरकार को भी अपना समर्थन जारी रखेगी.
एन बीरेन सिंह के मणिपुर के सीएम पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बीजेपी ने प्रदेश मामले के प्रभारी और सांसद संबित पात्रा को आगे की रणनीति के लिए सोमवार को विधायकों के साथ बैठक की. इसी बीच नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने मणिपुर में भाजपा सरकार को समर्थन जारी रखने का ऐलान कर दिया है. एनपीपी केंद्र में एनडीए गठबंधन में सहयोगी है.
एनपीपी विधायक शेख नूरुल हसन ने सोमवार को कहा कि एनपीपी ने केंद्र की एनडीए सरकार से नहीं, बल्कि बीरेन की सरकार से समर्थन वापस लिया था. क्योंकि अब बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इसलिए पार्टी राज्य सरकार को भी अपना समर्थन जारी रखेगी.
एनपीपी ने बीरेन सिंह सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, क्योंकि राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल करने में उनकी विफलता के कारण हमें उनके नेतृत्व पर विश्वास नहीं था. विधायक नूरुल हसन ने कहा कि अब आखिरकार बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है जो शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है.
विधायक ने कहा, 'ऐसा एनपीपी को लगता है और हम केंद्र में एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, हम आने वाले दिनों में राज्य को पूरी तरह से सामान्य स्थिति और शांति में लाने के लिए एनडीए के हिस्से के रूप में भाजपा सरकार के साथ हमेशा सहयोग और काम करेंगे.'
CM के सवाल पर क्या बोले MLA
वहीं, जब नए मुख्यमंत्री के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह हमारा विशेषाधिकार नहीं है. मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं. नए सीएम के अनुमानित समय के बारे में विधायक ने कहा कि यह सब केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व के साथ-साथ मणिपुर के राज्यपाल की रिपोर्ट पर निर्भर करता है.

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. नितिन नबीन ने पिछले कई वर्षों से युवा राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और नेतृत्व ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.










