
मणिपुर में बाढ़ से भयावह हालात, 24 हजार मकान डैमेज, 1 लाख 88 हजार लोग प्रभावित, 56 रिलीफ कैंप में शिफ्ट किए जा रहे लोग, असम में भी 2 लाख लोग प्रभावित
AajTak
असम में बाढ़ से 9 जिलों में 1.98 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. एजेंसी के मुताबिक चक्रवात रेमल के बाद लगातार बारिश की वजह से प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.
मणिपुर (Manipur) और असम (Assam) में चक्रवात रेमल, बारिश और नदियों के उफान के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. रोड और यातायात प्रभावित होने से जन-जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा है. मणिपुर के एक मंत्री ने गुरुवार को बताया कि चक्रवात रेमल के बाद लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से कुल 1,88,143 लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बाढ़ से कम से कम 24,265 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जल संसाधन और राहत एवं आपदा प्रबंधन मंत्री अवांगबौ न्यूमई ने बताया कि कुल 18,103 लोगों को निकाला गया है और 56 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, नदी के किनारों पर बांधों में दरारों की वजह से आई खतरनाक बाढ़ को देखते हुए सरकार ने गुरुवार को 31 मई तक सभी सरकारी कार्यालयों के लिए दो दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया. नागरिकों से गुजारिश की गई है कि वे आपात स्थिति को छोड़कर घर के अंदर ही रहें.
असम के 9 जिलों में लाखों लोग प्रभावित
असम में बाढ़ से 9 जिलों में 1.98 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. एजेंसी के मुताबिक चक्रवात रेमल के बाद लगातार बारिश की वजह से प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक हैलाकांडी जिले में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार से जारी बाढ़ और बारिश की वजह से मरने वालों की तादाद 6 हो गई है, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश-बाढ़ से मणिपुर के 86 इलाकों में घुसा पानी, पूर्वोत्तर के 4 राज्यों में कुदरत की तबाही
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की रिपोर्ट के मुताबिक, नागांव, करीमगंज, हैलाकांडी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, कछार, होजाई, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ जिलों में कुल मिलाकर 1,98,856 लोग प्रभावित हुए हैं.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










