
भारत-EU ट्रेड डील से बजट 2026 तक... देखें क्या बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
AajTak
भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते को दुनिया भर में सराहा जा रहा है. आजतक से विशेष बातचीत में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसे 'मदर ऑफ ऑल डील' बताया और ट्रंप के टैरिफ और अमेरिका से ट्रेड डील पर अपनी राय व्यक्त की. इसके अतिरिक्त, बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की नीति को 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' बताया. देखें पूरा इंटरव्यू।.

त्रिवेणी स्नान को लेकर चल रहे विवाद के बीच जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने पुलिस और प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मचारियों की शिखा और सूत्र का अपमान अस्वीकार्य है और प्रशासन तुरंत माफी मांगे. स्वामी ने याद दिलाया कि राजा का पहला कर्तव्य प्रजा और धर्म की रक्षा करना होता है.

पालनपुर में एक युवक अचानक कुत्तों जैसा व्यवहार करने लगा और उसने कई लोगों को काटने की कोशिश की. जांच के दौरान युवक में रेबीज के गंभीर लक्षण सामने आने से हड़कंप मच गया. युवक में हाइड्रोफोबिया और आक्रामक व्यवहार जैसे लक्षण दिखने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.

अहमदाबाद में एक डॉक्टर के घर में 1.47 करोड़ रुपये की चोरी हो गई. डॉक्टर परिवार के साथ दुबई घूमने गए थे, तभी दो दोस्तों ने सुनसान घर को निशाना बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक तिजोरी और घर का कोना-कोना खंगाल डाला. पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद दोनों आरोपियों तक पहुंच बनाई और उन्हें अरेस्ट कर लिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान की ओर 'मैसिव अर्माडा' जा रहा है, जो वेनेजुएला ऑपरेशन से भी बड़ा है. USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप सहित जहाज तैनात हैं. ट्रंप चाहते हैं कि ईरान न्यूक्लियर डील पर बात करे, वरना हमला होगा. ईरान बातचीत के लिए तैयार है लेकिन अपनी शर्तों पर. उसने ये भी कहा है कि हमले पर जवाब देगा. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक आतंकी मॉड्यूल ने राजधानी और अन्य बड़े शहरों में एक वैश्विक कॉफी चेन के आउटलेट्स पर हमला करने की योजना बनाई थी. आरोपियों का मानना था कि यह ब्रांड यहूदी प्रभाव का प्रतीक है और हमला गाजा युद्ध से जुड़ा संदेश देने के लिए किया जाना था.

बेंगलुरु के टीचर कॉलोनी में एक पालतू कुत्ते ने महिला पर अचानक हमला कर दिया. महिला उस दौरान कॉलोनी में जा रही थी जब कुत्ता उसके रास्ते में आया और उस पर हमला बोल दिया. कुत्ते का मालिक तुरंत महिला को बचाने के लिए जोर लगाता है लेकिन कुत्ता उसे छोड़ने को तैयार नहीं होता. यह घटनाक्रम सामने आया कि पालतू जानवरों की सुरक्षा और नियंत्रण कितना जरूरी है ताकि आम जनता सुरक्षित रह सके.







