
'भारत में लोकतंत्र पर हो रहा हमला, विपक्ष को करना होगा मुकाबला', जर्मनी में बोले राहुल गांधी
AajTak
बर्लिन के हर्टी स्कूल में एक चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है और संस्थागत ढाचों पर कब्जा किया जा रहा है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर संविधान को कमजोर करने और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है. जर्मनी के हर्टी स्कूल में आयोजित ‘पॉलिटिक्स इज द आर्ट ऑफ लिसनिंग’ विषय पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ऐसी राजनीति कर रही है, जो सभी नागरिकों को समान अधिकार देने वाले संविधान को 'खत्म करने' की दिशा में ले जाती है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ विपक्ष एक ऐसा प्रतिरोधी तंत्र तैयार करेगा, जो अंततः बीजेपी को सत्ता से हटाने में सफल होगा.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश के संस्थागत ढांचों पर बीजेपी का कब्जा हो चुका है और जांच एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी भारत के संस्थागत ढांचे को अपनी निजी संपत्ति की तरह देखती है और इसका उपयोग राजनीतिक शक्ति बढ़ाने के लिए करती है.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत में ऐसा माहौल बन गया है, जहां संस्थाएं वह भूमिका नहीं निभा पा रही हैं, जिसके लिए उन्हें बनाया गया था. राहुल गांधी के इस बातचीत का वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोमवार शाम को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया.
Watch: Shri @RahulGandhi speaks at the Hertie School - 'Politics is the art of listening' | Berlin, Germany. https://t.co/304NdurE0R
विपक्ष और बीजेपी के बीच संसाधनों की असमानता पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला हो रहा है और विपक्ष को इससे निपटने के नए रास्ते तलाशने होंगे. उन्होंने कहा, 'हम विपक्षी प्रतिरोध की एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जो सफल होगी.' हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने वोट चोरी के अपने आरोपों को दोहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत हुई थी, लेकिन बीजेपी ने जनादेश को चुरा लिया, जिसके सबूत प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैंने पेश किए.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र चुनाव निष्पक्ष नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग से इस संबंध में मैंने सीधे सवाल पूछे थे, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े होते हैं. प्रदूषण के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के हस्तक्षेप से इस समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. दिल्ली में प्रदूषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी के बाहर स्थित उद्योगों के कारण प्रदूषण बढ़ता है और अगर उन्हें सही तरीके से नियंत्रित किया जाए, तो हालात में सुधार संभव है.

हरियाणा: नूंह में 17 साल की नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी, तीन आरोपियों की तलाश जारी
नूंह में 17 साल की किशोरी के साथ गांव के ही तीन युवकों ने ट्यूबवेल पर रात भर गैंगरेप किया. आरोपी पिछले कई महीनों से आपत्तिजनक वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे और उसे जबरन मोबाइल फोन देकर संपर्क में रहने का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने पॉक्सो और बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की हैं.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में 288 में से 215 सीटें जीतकर महायुति ने बड़ी जीत दर्ज की है, जबकि महा विकास अघाड़ी का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा और उसे सिर्फ 51 शीर्ष पदों पर ही सफलता मिली. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जिसका स्ट्राइक रेट 63 प्रतिशत से ज्यादा रहा, वहीं शिवसेना और एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके उलट कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार गुट का स्ट्राइक रेट 25 प्रतिशत से नीचे रहा.

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोडाइन कप सिरप मामले पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि इस मामले में सरकार ने कोर्ट में जीत हासिल की है और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नकली दवाओं से कोई मौत उत्तर प्रदेश में नहीं हुई है और इस मामले में एनडीपीएस के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। कई अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और इलीगल ट्रांजेक्शन में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग भी शामिल पाए गए हैं। एसटीएफ जांच कर रही है और बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी भी है। यह मामला स्वास्थ्य और कानूनी रूप से महत्वपूर्ण है।

पुलिस ने चोरी के आरोपों पर जांच शुरू की है, जबकि परिवार ने कड़ी कार्रवाई और 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. CPI(M) ने इस घटना को RSS द्वारा फैलाए गए नस्लीय नफरत का परिणाम बताया है. मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है.









