
भारत-पाक के बीच नहीं होगी टक्कर, U19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में ICC ने कर दिया 'खेला'
AajTak
ICC ने U-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी करते हुए भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा है. इससे ग्रुप स्टेज में दोनों के बीच मुकाबला नहीं होगा. भारत ग्रुप A में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और USA के साथ है, जबकि पाकिस्तान ग्रुप B में जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के साथ. टूर्नामेंट 15 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा.
ICC U-19 World Cup 2026 का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. लेकिन इस शेड्यूल में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. दरअसल, जनवरी–फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है, जिसके चलते दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में आमने-सामने नहीं होंगी. यह फैसला वर्षों से चली आ रही पारंपरिक ग्रुपिंग को तोड़ता है, जिसने फैंस और क्रिकेट हलकों को चौंका दिया है.
भारत–पाकिस्तान को अलग रखने का फैसला
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल सीमा पर हुए गंभीर सैन्य तनाव के बाद दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं हैं. कई बार दोनों टीमों के मुकाबले रोके जाने की मांग भी उठी. हालांकि ICC ने हाल ही में महिलाओं के वर्ल्ड कप और 2026 टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के मैचों को मंजूरी दी थी. लेकिन अंडर-19 स्तर पर ICC ने अलग रास्ता अपनाते हुए दोनों को अलग ग्रुप में रखा है.
गौरतलब है कि पिछले दो अंडर-19 विश्व कप में भी दोनों टीमें एक ही ग्रुप में नहीं थीं और उनका आपस में कोई मुकाबला नहीं हुआ था. इस बार भी ग्रुप स्टेज में भिड़ंत नहीं होगी, लेकिन सुपर-6, सेमीफाइनल या फाइनल में भारत–पाकिस्तान की टक्कर संभव है.
चारों ग्रुप और भारत–पाकिस्तान की स्थिति
ICC ने नामीबिया और जिम्बाब्वे में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जारी किया. 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












