)
भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
Zee News
D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.
D4 Anti Drone System India: भारत में पाकिस्तान की ओर से अक्सर ड्रोन भेजे जाते हैं. इनसे ना सिर्फ हथियार बल्कि, कई तरह के संदेश और ड्रग्स तक सप्लाई होती है. खासकर पंजाब और कश्मीर के इलाके में पाक ये नापाक हरकत करता है. लेकिन अब भारत इसका कड़ा जवाब देने के लिए पहले से भी अधिक तैयार है. भारत ने स्वदेशी तकनीक के जरिये एक शक्तिशाली एंटी-ड्रोन सिस्टम तैयार किया गया है. इसे D4 (ड्रोन डिटेक्ट, डिटर, डिस्ट्रॉय) नाम दिया गया है.

AMCA Mark-2 Engine: भारत को AMCA फाइटर जेट के लिए सैफ्रान एक ऐसा इंजन देगा, जो AMCA मार्क-2 में फिट बैठ जाए. यह एक ऐसा ताकतवर इंजन होगा, जो बिना आफ्टरबर्न सूपरक्रूज उड़ान भरेगा. इस इंजन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी भारत 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट बनाएगा तो इसी इंजन को अपग्रेड करके इस्तेमाल कर सकता है.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.










