)
भारत की तेल नीति से क्यों तिलमिलाया अमेरिका? जानिए रूस से क्या-क्या खरीदता है भारत
Zee News
भारत रूस से सस्ते दाम पर तेल खरीद रहा है, जिससे अमेरिका नाराज है. अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से तेल लेना बंद करे ताकि रूस की अर्थव्यवस्था कमजोर हो. लेकिन भारत ने साफ किया है कि उसकी ऊर्जा नीति राष्ट्रीय हितों और जरूरतों के अनुसार तय होगी.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से दुनिया में तेल की राजनीति काफी बदल गई है. भारत जैसे देश, जो अपनी जरूरत का ज्यादातर तेल इंपोर्ट करते हैं, उन्होंने सस्ते विकल्प की तलाश में रूस का रुख किया. लेकिन इस पर अमेरिका और पश्चिमी देशों को आपत्ति है. वो नहीं चाहते कि भारत रूस से तेल खरीदे, क्योंकि इससे रूस की अर्थव्यवस्था को फायदा होता है, जिसे ये देश कमजोर करना चाहते हैं. लेकिन भारत ने साफ कहा है कि उसकी ऊर्जा नीति उसके अपने हितों के मुताबिक ही चलेगी, किसी बाहरी दबाव से नहीं. अब सवाल ये है कि अमेरिका को असल में दिक्कत क्या है? और भारत रूस से तेल के अलावा और क्या-क्या सामान खरीदता है?
