)
भारत की तेल नीति से क्यों तिलमिलाया अमेरिका? जानिए रूस से क्या-क्या खरीदता है भारत
Zee News
भारत रूस से सस्ते दाम पर तेल खरीद रहा है, जिससे अमेरिका नाराज है. अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से तेल लेना बंद करे ताकि रूस की अर्थव्यवस्था कमजोर हो. लेकिन भारत ने साफ किया है कि उसकी ऊर्जा नीति राष्ट्रीय हितों और जरूरतों के अनुसार तय होगी.
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से दुनिया में तेल की राजनीति काफी बदल गई है. भारत जैसे देश, जो अपनी जरूरत का ज्यादातर तेल इंपोर्ट करते हैं, उन्होंने सस्ते विकल्प की तलाश में रूस का रुख किया. लेकिन इस पर अमेरिका और पश्चिमी देशों को आपत्ति है. वो नहीं चाहते कि भारत रूस से तेल खरीदे, क्योंकि इससे रूस की अर्थव्यवस्था को फायदा होता है, जिसे ये देश कमजोर करना चाहते हैं. लेकिन भारत ने साफ कहा है कि उसकी ऊर्जा नीति उसके अपने हितों के मुताबिक ही चलेगी, किसी बाहरी दबाव से नहीं. अब सवाल ये है कि अमेरिका को असल में दिक्कत क्या है? और भारत रूस से तेल के अलावा और क्या-क्या सामान खरीदता है?

Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.




