
भारत का AI हुआ लॉन्च, कंपनी का दावा ChatGPT से है पावरफुल, 100 भाषा में करेगा काम
AajTak
भारतीय फाउंडर की कंपनी QX Lab AI ने अपना AI चैटबॉट लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये बॉट ChatGPT और दूसरे AI बॉट्स से अलग है. कंपनी ने अपने AI बॉट Ask QX को 12 भारतीय भाषाओं समेत दुनिया की 100 भाषा में लॉन्च किया है. ये एक हाइब्रिड AI प्लेटफॉर्म है, जो LLM और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर काम करता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
AI की दुनिया में हर दिन कुछ नया हो रहा है. ChatGPT, Bard और ना जाने कितने ही AI पॉपुलर हो चुके हैं. भारत में भी लोग AI पर काफी काम कर रहे हैं. एक भारतीय फाउंडर में दुंबई में अपना नया AI लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं QX Lab AI की, जिसने Ask QX लॉन्च किया है, जो दूसरे AI चैटबॉट्स से काफी अलग है.
ये नोड-बेस्ड हाइब्रिड जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जिसे LLM और न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर दोनों पर ट्रेन किया गया है. इस AI को दुंबई हेडक्वार्टर QX Lab AI ने लॉन्च किया है.
ये प्लेटफॉर्म 100 से ज्यादा ग्लोबल लैंग्वेज में उपलब्ध होगा, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं शामिल हैं. फर्म का दावा है कि लॉन्चिंग के वक्त इस प्लेटफॉर्म पर 80 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स मौजूद हैं. ये प्लेटफॉर्म पेड और फ्री दोनों ही वर्जन में उपलब्ध होगा.
QX Lab AI का दावा है कि ये दुनिया का पहला हाइब्रिड AI सिस्टम है. चूंकि ये चैटबॉट LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर ट्रेंड हैं, तो इसे हाइब्रिड कहा जा रहा है. कंपनी की मानें, तो AI प्लेटफॉर्म की 70 परसेंट ट्रेनिंग ANN यानी आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क्स पर और 30 परसेंट LLM पर हुई है.
ये भी पढ़ेंः Microsoft गूगल सर्च के साथ वही करने वाला है जो Yahoo ने गूगल के साथ किया, सीक्रेट प्रोजेक्ट की पूरी कहानी
Ask QX को 372 अरब पैरामीटर पर ट्रेन किया गया है. लॉन्च के वक्त ये AI टेक्स्ट और ऑडियो फॉर्मेट में मौजूद है. कंपनी का कहना है कि मार्च 2024 तक इस प्लेटफॉर्म पर इमेज और वीडियो जनरेशन की क्षमता जोड़ी जाएगी. फिलहाल कोई ऐसा AI टूल नहीं है, जो ये सभी सर्विसेस ऑफर करता हो.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









