
'भगवान से कहो मेरे पिता को घर भेजें...' किसान ने की खुदकुशी तो बेटी ने लिखी चिट्ठी, पढ़कर आ जाएंगे आंसू
AajTak
महाराष्ट्र के एक किसान ने बीते दिनों सुसाइड कर लिया था. परिजनों का कहना है कि फसल खराब होने से ये कदम उठाया. अब मृतक किसान की बेटी मुख्यमंत्री शिंदे को चिट्ठी लिखा है, जिसे पढ़कर आंखों में आंसू आ जाएंगे. बच्ची ने सीएम को लिखा है- 'मेरे बाबा (पिता) को भगवान से कहकर वापस भेज दीजिए.'
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक किसान ने फसल खराब होने पर सुसाइड कर लिया. किसान सेगांव खोड़के गांव का रहने वाला था. अब मृतक किसान की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें बच्ची ने कहा है कि मेरे बाबा (पिता) भगवान के घर गए हैं. आप उनके कहकर मेरे बाबा को घर भिजवा दीजिए. उनसे कहना आपकी बेटी घर पर राह देख रही है.
दरअसल, सेगांव के रहने वाले किसान नारायण खोड़के ने घाटे और कर्ज के कारण खुदखुशी कर ली थी. मृतक किसान नारायण की बेटी किरण खोड़के ने अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर अपने पिता को वापस घर भेजने की बात कही है. किरण आठवी में पढ़ती हैं.
बच्ची ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखा है...
''सर! आपने दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया. शायद आपकी दीवाली भी अच्छी होगी. मगर मेरे घर न तो दशहरा मनाया गया, न दीवाली होगी. मेरी आई (मां) रोती हैं. कहती हैं कि अगर सोयाबीन के भाव अच्छे होते तो शायद तेरे बाबा नहीं मरते. इस साल हमारे खेत में सोयाबीन कम हुई, इसको लेकर आई और बाबा के बीच झगड़ा हुआ.
बाबा घर छोड़कर चले गए, मगर लौटे नहीं. मैंने दादी से पूछा- बाबा (पिता) कहां गए तो उन्होंने कहा तेरे पिता भगवान के घर गए. सर, भगवान का घर कहां है. उनका नंबर दीजिये. मेरे बाबा को घर भेजिए, दीवाली आ रही है. हम तीन बहनें और एक भाई है. हम हर दिन बाबा के आने की राह देखते हैं. मगर वो अब तक नहीं लौटे.
अगर वो नहीं लौटे तो हमें बाजार कौन लेकर जाएगा. कपड़े कौन लेकर देगा? आपके बाबा बाहर जाने के बाद आपकी दीवाली होती है क्या? लोग कहते हैं सरकार की वजह से तेरा पिता भगवान के घर गया. यह सच है क्या? भगवान से कहकर मेरे बाबा को घर भेज दो. हमें दीवाली के लिए बाजार जाना है. उनसे कहना कि आपकी बेटी रो रही है. फिर वह जल्दी आएंगे.''

डिजिटल अरेस्ट के कारण देश में हर दिन लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूटी जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधी लोगों के बैंक बैलेंस पर डाका डाल रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट का पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. शातिर अपराधी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों के दिमाग से खेलते है. ऐसा खेल जिसमें फंसकर लोग खुद-ब-खुद लुट जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट की इसी साजिश के खिलाफ देखें 10 तक.

नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था और उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था. मामले में जवान को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.










