
ब्रिटिश पीएम Boris Johnson के भारत दौरे पर Covid-19 का असर, दौरे को किया गया छोटा
Zee News
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस महीने होने वाले अपने भारत दौरे को छोटा करने का फैसला किया है.
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कोरोना संक्रमण की वजह से इस महीने होने वाले अपने भारत दौरे को छोटा करने का फैसला किया है. ये फैसला भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in India) के हालात के मद्देनजर लिया गया है. British PM Boris Johnson has reduced the length of his trip to India later this month because of the COVID-19 situation in the country, his spokesman said, adding he would meet Prime Minister Narendra Modi: Reuters ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के दौरे को छोटा करने का फैसला भारत सरकार के साथ चर्चा के बाद लिया गया है. इससे पहले, बोरिस जॉनसन की इसी साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से उन्हें अपनी यात्रा को स्थगित करना पड़ा था.
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




