
बॉलीवुड में बड़े रोल्स नहीं मिलने पर सुष्मिता सेन का छलका दर्द! एक्ट्रेस बोलीं- मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं...
ABP News
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने फिल्मी करियर में ब्रेक और बॉलीवुड में कम काम मिलने को लेकर खुलासा किया है.
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने मिस यूनिवर्स से लेकर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने तक एक लंबा सफर तय किया है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Movies) ने अपने करियर की शुरुआती दौर में अपने अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी लेकिन फिर वह अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. अब सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Web Series) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए कमबैक किया है. सुष्मिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर में ब्रेक और बॉलीवुड में काम मिलने को लेकर कई बातें कही हैं.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Interview) ने एक फेसबुक पेज को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'वह दस सालों में अपनी चीजों को संभाल रही थीं.' एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्हें बताया जा रहा था, क्या करना है क्या नहीं.' साथ ही सुष्मिता (Sushmita Sen Movies) ने कहा, 'जो फिल्में वह करना चाहती थीं, उस तरह की फिल्में उन्हें मिल नहीं रही थीं. सब एक ही तरह के किरदार मिल रहे थे, यही कारण था कि वह 10 सालों तक काम नहीं कर पाईं.'
