
'बेवकूफ कहीं का...' कस्टमर पर भड़क गई डिलीवरी गर्ल, Amazon ने लिया एक्शन
AajTak
एक डिलीवरी गर्ल ने कस्टमर के घर सामान पहुंचाने के बाद ऐसी हरकत कर दी कि कंपनी ने उसे बर्खास्त कर दिया. खुद कस्टमर ने डिलीवरी गर्ल की शिकायत Amazon से की थी, जिसके बाद उसपर एक्शन लिया गया. कस्टमर ने कहा कि डिलीवरी गर्ल की हरकत देख वो चौंक गया. उसने मुझे हाथ से लिखे में नोट में 'बेवकूफ' कहा.
एक डिलीवरी गर्ल को गलत व्यवहार के चलते नौकरी से निकाल दिया गया. उसने कस्टमर के घर सामान पहुंचाने के बाद ऐसी हरकत कर दी कि कंपनी ने उसे बर्खास्त कर दिया. खुद कस्टमर ने डिलीवरी गर्ल की शिकायत Amazon से की थी, जिसके बाद उसपर एक्शन लिया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, ब्रिटेन के रहने वाले 28 साल के केरी हॉज ने Amazon से कुछ सामान ऑर्डर किया था. लेकिन जब डिलीवरी गर्ल सामान डिलीवर करने आई तो केरी के घर के दरवाजे पर ताला लटका पाया. ये देखकर वो नाराज हो गई और उसने ऑर्डर किए सामान को डस्टबिन में डाल दिया.
डिलीवरी गर्ल ने कस्टमर को बताया 'बेवकूफ'
इतना ही नहीं डिलीवरी गर्ल ने कस्टमर केरी हॉज के नाम एक नोट लिखकर भी वहीं छोड़ दिया. उसने नोट में लिखा था- 'बेवकूफ कहीं का...' जब केरी लौटकर घर आए तो उन्हें डस्टबिन में पड़े सामान के साथ एक नोट मिला. नोट पढ़कर वो भड़क उठे और उन्होंने उसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके साथ उन्होंने Amazon से भी इसकी शिकायत की.
डेली स्टार के मुताबिक, इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए Amazon ने डिलीवरी गर्ल को नौकरी से निकाल दिया. साथ ही कंपनी ने एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था- 'वो डिलीवरी गर्ल अब Amazon की ओर से डिलीवरी नहीं करेगी.'
शिकायतकर्ता केरी हॉज ने कहा कि मैंने कुछ आर्टिफिशियल फूल मंगवाए थे. दोस्तों ने कुछ गिफ्ट्स भी भेजे थे. लेकिन जब डिलीवरी गर्ल की हरकत देखी तो चौंक गया. उसने मुझे हाथ से लिखे में नोट में 'बेवकूफ' कह दिया, जिसके बाद मैंने शिकायत की.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










