
बेड बॉक्स में 3 बेटियों की लाशें, मां-बाप को मारकर बांधे-हाथ पांव, बाहर लगा ताला... मेरठ में 5 कत्ल का राज क्या है?
AajTak
मेरठ में जिस दंपति और उसकी तीन बेटियों की हत्या की गई है, उनका ये पहला निकाह नहीं था. मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि मोईन का ये तीसरा, जबकि असमा का दूसरा निकाह था. पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों का शव घर के अंदर मिला था.
मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है क्योंकि घर के बाहर ताला पड़ा हुआ था और अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों के शव मिले हैं. इतना ही नहीं जिन परिस्थितियों में शव मिले हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्यारे इन शवों को कहीं और ले जाकर ठिकाने लगाना चाहते थे. पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि ये मोईन का तीसरा, जबकि असमा की दूसरा निकाह था.
शहर के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के सोहेल गार्डन में इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान देखा गया कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पति-पत्नी के हाथ-पैर बंधे हुए शव कमरे के अंदर मिले हैं, जबकि तीन बेटियों की लाशें बेड के बॉक्स के अंदर मिली हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जैसे ही इसकी जानकारी हुई लोगों की भीड़ घर के बाहर इकट्ठी हो गई.
मृतकों की पहचान मोईन, असमा, अफशा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है. मृतक मोईन मिस्त्री का काम करता था. पुलिस को तीनों बच्चियों की लाश बेड बॉक्स के अंदर मिली है. सबसे छोटी बच्ची का शव तो बोरी में मिला है, जिसे बेड बॉक्स में ही रखा गया था. बताया जा रहा है कि परिवार बुधवार शाम से लापता था. किसी ने इन्हें नहीं देखा और गुरुवार को उनकी लाशें उन्हीं के घर में मिलीं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत इकट्ठे कर लिए हैं.
इस वारदात के बाद से ही घर के गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था. रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी और पड़ोसी ने भी उनको पूरे दिन से नहीं देखा था. घटना की सूचना पर सभी पुलिस के अधिकारी एडीजी डीजे ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी विपिन ताडा और जिलाधिकारी दीपक मीणा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से मची सनसनी, सभी के सिर पर हैं चोट के निशान

आज तक ने NBA अवार्ड्स 2025 में कई महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते हैं. इस समारोह में आज तक को नंबर एक हिंदी न्यूज चैनल का खिताब मिला जबकि इंडिया टुडे ग्रुप को बेस्ट अंग्रेजी न्यूज चैनल का अवार्ड प्रदान किया गया. सुप्रिया प्रसाद को बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का सम्मान मिला और पचास साल पूरे होने पर इंडिया टुडे ग्रुप को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया. इस पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए क्या कहा? देखें वीडियो.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि यह बेहद खराब या खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है. राजधानी में एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है, जिसने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 के तहत कई पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया है. इसमें कई गतिविधियों और सामानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके.

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी, 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 8 बजे बैलेट पेपर से शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चलेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चुनाव के नतीजे 17 दिसंबर को घोषित होंगे.

गुजरात के मेहसाणा जिले का एक दंपती और उनकी तीन साल की बेटी लीबिया में कथित तौर पर अगवा कर ली गई है. अपहरणकर्ताओं ने परिवार की रिहाई के बदले 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. पीड़ित परिवार पुर्तगाल बसने के इरादे से एजेंट के जरिए यात्रा कर रहा था. मामले की जानकारी केंद्र और राज्य सरकार को दे दी गई है.

इंडिया टुडे ग्रुप ने स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं जबकि आजतक ने अपने 25 वर्षों का सफर पूरा किया है. ENBA द्वारा इंडिया टुडे ग्रुप को विशेष सम्मान दिया गया. आजतक ने कई अवॉर्ड जीते. बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले सुप्रिय प्रसाद ने यह सभी पुरस्कार इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को समर्पित किए. देखें वीडियो.








