
'बुमराह को खुद एडजस्ट करना होगा, भारतीय क्रिकेट को नहीं...', वर्कलोड मैनेजमेंट पर बोले संजय मांजरेकर
AajTak
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेलकर 14 विकेट झटके. बुमराह को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. एशिया कप अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा.
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हालिया इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट मैच खेल पाए थे. बूम बूम बुमराह ने लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था. जबकि एजबेस्टन और ओवल टेस्ट मैच का बुमराह हस्सा नहीं बन पाए थे. इन दोनों मैचों में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था. हालांकि बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ये दोनों टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी.
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनजेमेंट को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी मुद्दे पर अब टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर संजय मंझरेकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट को जसप्रीत बुमराह के लिए एडजस्ट होने की जरूरत नहीं है. बल्कि बुमराह को खुद अपनी फिटनेस और गेम के हिसाब से एडजस्ट करना होगा.
यह भी पढ़ें: 3 मैच ही काफी! जसप्रीत बुमराह को मिला इस भारतीय तेज गेंदबाज का सपोर्ट, वर्कलोड मैनेजमेंट को बताया जायज
संजय मांजरेकर ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के कॉलम में लिखा, 'यह खेल हमेशा हमें आईना दिखाता है. आप कितना भी चीजों की छुपाने की कोशिश करें, सच्चाई सामने आती है. यह किसी संयोग से कम नहीं कि जिन दो टेस्ट मैचों में बुमराह नहीं खेले, भारत ने वही जीते.' मांजरेकर का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए अपरिहार्य नहीं है. मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अगर वो लगातार दो टेस्ट मैच भी नहीं खेल सकते, तो उन्हें फ्रंटलाइन गेंदबाज के रूप में पिक नहीं करना चाहिए.
चयनकर्ताओं को कड़े फैसले लेने चाहिए: मांजरेकर संजय मांजरेकर लिखते हैं, 'इस सीरीज ने साबित कर दिया कि विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के ना होने के बावजूद भारत जीत सकता है. इसलिए सलेक्टर्स को सख्त फैसले लेने चाहिए.अगर वो लगातार दो टेस्ट नहीं खेल सकते, तो उन्हें भारतीय टीम के लिए पहली पसंद नहीं होना चाहिए. ऐसे खिलाड़ी जो पूरी तरह फिट हों और प्रदर्शन करने के लिए बेताब हों, उन्हें हमेशा मौका मिलना चाहिए.
'यह भी पढ़ें: 'आपको देश के लिए चुना जाता है...', जसप्रीत बुमराह पर भड़का ये दिग्गज, BCCI को भी जमकर सुनाया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












